भोपाल। राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि ऐतिहासिक जीत होगी. ऐतिहासिक पल होगा. देश में पहली बार जनजातीय वर्ग से कोई महिला देश के सर्वोच्च पद पर पहुंचेंगी. विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा ने जिस तरीके से अंतरात्मा से मतदान की अपील की थी, वह नतीजे आज निकल कर सामने भी आएंगे. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि नगरीय निकाय के परिणाम उत्साहजनक हैं. 255 नगर परिषद में से 231 में बीजेपी अपनी नगर सरकार बनाने जा रही है. 76 नगर पालिका में से 65 में बीजेपी अपना अध्यक्ष बनाएगी. 90% सीटों पर हमने जीत दर्ज की. नगर निगम में भी बीजेपी को बहुमत मिला है.
दिग्विजय सिंह फिर निशाने पर : दिग्विजय सिंह द्वारा अजीत डोभाल और उनके पुत्र पर सवाल उठाने पर गृह मंत्री ने कहा कि दिग्विजय सिंह क्या जाकिर नाइक पर सवाल उठाएंगे. उन्हें तो वो शांतिदूत नजर आते हैं, वह डोभाल पर ही सवाल उठा सकते हैं. सब जान चुके है ये क्या बोलेंगे, कब बोलेंगे और क्या बोलेंगे. सोनिया गांधी के ईडी में जाने पर अपराध को कैसे उत्सव मनाया जाता है. यह कांग्रेस से सीखो. अपराध संगीन है भ्रष्टाचार का और वह भी चोरी का.
National Herald Case: सोनिया गांधी आज ED के समक्ष होंगी पेश, कांग्रेस का देशव्यापी प्रदर्शन
राहुल गांधी व सोनिया गांधी पर तंज कसा : गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि ईडी में पूछताछ के लिए पहले युवराज गए थे. तब सड़कों पर आई थी कांग्रेस और अब राजमाता जा रही हैं तो फिर सड़कों पर आ रही है कांग्रेस. ईडी पर दबाव बनाने की कोशिश कर रही है. गृह मंत्री ने बताया कि मध्यप्रदेश में कोरोना के 312 नए मामले सामने आए हैं. ठीक होने वालों की संख्या 161 है. 1434 एक्टिव केस संपूर्ण प्रदेश में 7662 सैंपल लिए गए. एक नया पुलिसकर्मी संक्रमित हुआ है. पुलिस के एक्टिव केस 6 हैं. (Narottam Mishra taunts on congress) (After Yuvraj now Rajmata go to ED) (Congress again land on road)