ETV Bharat / state

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का तंज- कांग्रेस में खाता न बही, कमलनाथ जो कहें वही सही - कांग्रेस में खाता न बही

छिंदवाड़ा में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ द्वारा खुद को सीएम बनवाने की शपथ को लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि न खाता न बही कांग्रेस में कमलनाथ जो कहें वही सही. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कमलनाथ ने संसदीय प्रणाली का कबाड़ा कर दिया है.

Home Minister Narottam Mishra taunted Kamal Nath
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का तंज कमलनाथ के तरीके सवाल
author img

By

Published : Feb 23, 2023, 12:42 PM IST

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का तंज कमलनाथ के तरीके सवाल

भोपाल। मध्यप्रदेश में आने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए नेताओं के बीच वार और पलटवार का सिलसिला तेज हो गया है. भाजपा सतत कार्यक्रमों द्वारा आम जनता के बीच में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रही है तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के बड़े नेता कमलनाथ और दिग्विजय सिंह भी लगातार जनप्रतिनिधियों और पार्टी के कार्यकर्ताओं से संवाद कर रहे हैं. बुधवार को मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में अपने निवास पर विधायकों और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और आने वाले चुनावों की तैयारी को लेकर चर्चा की. इससे पहले छिंदवाड़ा में कार्यकर्ता सम्मेलन में दी गई शपथ चर्चा का विषय बन गई है. छिंदवाड़ा में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में मंच से कमलनाथ ने खुद को मुख्यमंत्री बनवाने और बेटे नकुल नाथ को सांसद बनाने की शपथ ली. इस पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने तंज कसा.

कमलनाथ के तरीके पर नरोत्तम ने उठाए सवाल : कमलनाथ के शपथ का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इसको लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ के कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा कर दिया है. नरोत्तम मिश्रा ने दतिया में विकास यात्रा के दौरान कहा कि उन्होंने भी पिता-पुत्र का छिंदवाड़ा में कांग्रेसियों के साथ कसमें खाने का वीडियो देखा है. नरोत्तम मिश्रा ने तंज कसते हुए कहा कि उद्योगपति सेठ जी कांग्रेस के अध्यक्ष क्या बने, लोकतंत्र का ही कबाड़ा हो गया. न ही संसदीय बोर्ड की कोई अहमियत बची है और ना ही अब विधायक दल की बैठक की कोई अहमियत बची है. अब तो खाता ना बही कमलनाथ जो कहें वही सही.

Narottam Mishra PC : कांग्रेस ने हमेशा किया आदिवासी नेताओं से छलावा, सिर्फ वोट बैंक की तरह इस्तेमाल

कमलनाथ ने बुलाई विधायकों की बैठक : मध्यप्रदेश में फरवरी के अंत में विधानसभा में बजट सत्र प्रारंभ होना है और इसको लेकर 27 फरवरी को कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ ने अपने बंगले पर विधायकों की बैठक बुलाई है. वही दूसरी ओर अभी वह छिंदवाड़ा दौरे पर हैं और बुधवार को छिंदवाड़ा में भी अपने आवास पर कमलनाथ ने विधायकों से चर्चा की. इस दौरान पत्रकारों के सवाल देते हुए कमलनाथ ने कहा कि वह मुख्यमंत्री पद के दावेदार नहीं हैं. जहां तक सवाल शपथ का है तो वह तो छिंदवाड़ा की जनता का प्यार है. उन्हें कुर्सी की कोई चाहत नहीं है. वह तो मध्यप्रदेश का विकास चाहते हैं.

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का तंज कमलनाथ के तरीके सवाल

भोपाल। मध्यप्रदेश में आने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए नेताओं के बीच वार और पलटवार का सिलसिला तेज हो गया है. भाजपा सतत कार्यक्रमों द्वारा आम जनता के बीच में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रही है तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के बड़े नेता कमलनाथ और दिग्विजय सिंह भी लगातार जनप्रतिनिधियों और पार्टी के कार्यकर्ताओं से संवाद कर रहे हैं. बुधवार को मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में अपने निवास पर विधायकों और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और आने वाले चुनावों की तैयारी को लेकर चर्चा की. इससे पहले छिंदवाड़ा में कार्यकर्ता सम्मेलन में दी गई शपथ चर्चा का विषय बन गई है. छिंदवाड़ा में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में मंच से कमलनाथ ने खुद को मुख्यमंत्री बनवाने और बेटे नकुल नाथ को सांसद बनाने की शपथ ली. इस पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने तंज कसा.

कमलनाथ के तरीके पर नरोत्तम ने उठाए सवाल : कमलनाथ के शपथ का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इसको लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ के कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा कर दिया है. नरोत्तम मिश्रा ने दतिया में विकास यात्रा के दौरान कहा कि उन्होंने भी पिता-पुत्र का छिंदवाड़ा में कांग्रेसियों के साथ कसमें खाने का वीडियो देखा है. नरोत्तम मिश्रा ने तंज कसते हुए कहा कि उद्योगपति सेठ जी कांग्रेस के अध्यक्ष क्या बने, लोकतंत्र का ही कबाड़ा हो गया. न ही संसदीय बोर्ड की कोई अहमियत बची है और ना ही अब विधायक दल की बैठक की कोई अहमियत बची है. अब तो खाता ना बही कमलनाथ जो कहें वही सही.

Narottam Mishra PC : कांग्रेस ने हमेशा किया आदिवासी नेताओं से छलावा, सिर्फ वोट बैंक की तरह इस्तेमाल

कमलनाथ ने बुलाई विधायकों की बैठक : मध्यप्रदेश में फरवरी के अंत में विधानसभा में बजट सत्र प्रारंभ होना है और इसको लेकर 27 फरवरी को कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ ने अपने बंगले पर विधायकों की बैठक बुलाई है. वही दूसरी ओर अभी वह छिंदवाड़ा दौरे पर हैं और बुधवार को छिंदवाड़ा में भी अपने आवास पर कमलनाथ ने विधायकों से चर्चा की. इस दौरान पत्रकारों के सवाल देते हुए कमलनाथ ने कहा कि वह मुख्यमंत्री पद के दावेदार नहीं हैं. जहां तक सवाल शपथ का है तो वह तो छिंदवाड़ा की जनता का प्यार है. उन्हें कुर्सी की कोई चाहत नहीं है. वह तो मध्यप्रदेश का विकास चाहते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.