ETV Bharat / state

भारत को बदनाम करने वाला कमलनाथ रूपी नया वेरिएंट आ गया है- नरोत्तम मिश्रा - kamal nath statement

भारत को लेकर कमलनाथ द्वारा दिए गए बयान को लेकर बीजेपी लगातार हमलावर है. ऐसे में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने एक बार फिर हमला बोला है. उन्होंने पूर्व सीएम को जयचंद और मीर जाफर करार दिया है.

कमलनाथ और  नरोत्तम मिश्रा
कमलनाथ और नरोत्तम मिश्रा
author img

By

Published : May 29, 2021, 4:49 PM IST

भोपाल। दतिया के दौरे पर पहुंचे गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पूर्व सीएम कमलनाथ को भारत को लेकर दिए गये पर एक बार आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा कि, "जयचंद और मीर जाफर के बाद देश को बदनाम करने और अपमानित करने वाला नया कमलनाथ नाथ वैरियंट आया हैं.' गृह मंत्री ने आगे कहा कि, 'उम्र के इस पड़ाव पर भी इतनी पद लोलुपता हावी हो गई है कि देश को बदनाम करने का कोई अवसर नहीं छोड़ रहे हैं.' मुर्दों से बात कर रहे हैं, कब्रिस्तान में लाशें गिन रहे हैं, कभी कोई सेवा का काम भी कर लीजिए.'

नरोत्तम मिश्रा ने साधा कमलनाथ पर निशाना

निशाने पर कमलनाथ
मालूम हो कि बीते दिनों पहले कोरोना वायरस के बढ़ते केसों को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा था कि 'भारत महान नहीं, भारत बदनाम है.' कमनाथ के इस बयान की भाजपा सरकार ने खूब निंदा की. दरअसल, कमलनाथ ने यह बयान विदेशों में भारत के कोरोना मामलों को लेकर हो रही चर्चा के बाद दिया. उन्होंने यह भी कहा था कि पहले चाइनिज वेरियंट कहा जाता था, लेकिन अब इंडियन वेरियंट कहा जाता है. कमलनाथ के इस बयान की खूब निंदा हुई थी. यहां तक कि केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावेड़कर ने भी जवाब दिया था. इस पर शुक्रवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि कमलनाथ मानसिक संतुलन खो चुके हैं.

MP UNLOCK: 1 जून से मिलेगी राहत, स्कूल-कॉलेज खोलने का फैसला मंत्री समूह के जिम्मे

सीएम शिवराज ने मांगा जवाब
सीएम ने कहा कि कमलनाथ के बदनाम वाले बयान पर सोनिया गांधी जवाब दें. सोनिया गांधी बतायें कि क्या वह कमलनाथ के बयान से सहमत हैं. उन्होंने कहा कि सत्ता जाने के बाद कमलनाथ ने अपना मानसिक संतुलन खो दिया है. उन्होंने कहा कि कमलनाथ ने इसी धरती पर जन्म लिया है और आज इसी देश को बदनाम बता रहे हैं. यही कांग्रेस का सोच है.

भोपाल। दतिया के दौरे पर पहुंचे गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पूर्व सीएम कमलनाथ को भारत को लेकर दिए गये पर एक बार आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा कि, "जयचंद और मीर जाफर के बाद देश को बदनाम करने और अपमानित करने वाला नया कमलनाथ नाथ वैरियंट आया हैं.' गृह मंत्री ने आगे कहा कि, 'उम्र के इस पड़ाव पर भी इतनी पद लोलुपता हावी हो गई है कि देश को बदनाम करने का कोई अवसर नहीं छोड़ रहे हैं.' मुर्दों से बात कर रहे हैं, कब्रिस्तान में लाशें गिन रहे हैं, कभी कोई सेवा का काम भी कर लीजिए.'

नरोत्तम मिश्रा ने साधा कमलनाथ पर निशाना

निशाने पर कमलनाथ
मालूम हो कि बीते दिनों पहले कोरोना वायरस के बढ़ते केसों को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा था कि 'भारत महान नहीं, भारत बदनाम है.' कमनाथ के इस बयान की भाजपा सरकार ने खूब निंदा की. दरअसल, कमलनाथ ने यह बयान विदेशों में भारत के कोरोना मामलों को लेकर हो रही चर्चा के बाद दिया. उन्होंने यह भी कहा था कि पहले चाइनिज वेरियंट कहा जाता था, लेकिन अब इंडियन वेरियंट कहा जाता है. कमलनाथ के इस बयान की खूब निंदा हुई थी. यहां तक कि केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावेड़कर ने भी जवाब दिया था. इस पर शुक्रवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि कमलनाथ मानसिक संतुलन खो चुके हैं.

MP UNLOCK: 1 जून से मिलेगी राहत, स्कूल-कॉलेज खोलने का फैसला मंत्री समूह के जिम्मे

सीएम शिवराज ने मांगा जवाब
सीएम ने कहा कि कमलनाथ के बदनाम वाले बयान पर सोनिया गांधी जवाब दें. सोनिया गांधी बतायें कि क्या वह कमलनाथ के बयान से सहमत हैं. उन्होंने कहा कि सत्ता जाने के बाद कमलनाथ ने अपना मानसिक संतुलन खो दिया है. उन्होंने कहा कि कमलनाथ ने इसी धरती पर जन्म लिया है और आज इसी देश को बदनाम बता रहे हैं. यही कांग्रेस का सोच है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.