भोपाल। दतिया के दौरे पर पहुंचे गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पूर्व सीएम कमलनाथ को भारत को लेकर दिए गये पर एक बार आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा कि, "जयचंद और मीर जाफर के बाद देश को बदनाम करने और अपमानित करने वाला नया कमलनाथ नाथ वैरियंट आया हैं.' गृह मंत्री ने आगे कहा कि, 'उम्र के इस पड़ाव पर भी इतनी पद लोलुपता हावी हो गई है कि देश को बदनाम करने का कोई अवसर नहीं छोड़ रहे हैं.' मुर्दों से बात कर रहे हैं, कब्रिस्तान में लाशें गिन रहे हैं, कभी कोई सेवा का काम भी कर लीजिए.'
निशाने पर कमलनाथ
मालूम हो कि बीते दिनों पहले कोरोना वायरस के बढ़ते केसों को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा था कि 'भारत महान नहीं, भारत बदनाम है.' कमनाथ के इस बयान की भाजपा सरकार ने खूब निंदा की. दरअसल, कमलनाथ ने यह बयान विदेशों में भारत के कोरोना मामलों को लेकर हो रही चर्चा के बाद दिया. उन्होंने यह भी कहा था कि पहले चाइनिज वेरियंट कहा जाता था, लेकिन अब इंडियन वेरियंट कहा जाता है. कमलनाथ के इस बयान की खूब निंदा हुई थी. यहां तक कि केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावेड़कर ने भी जवाब दिया था. इस पर शुक्रवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि कमलनाथ मानसिक संतुलन खो चुके हैं.
MP UNLOCK: 1 जून से मिलेगी राहत, स्कूल-कॉलेज खोलने का फैसला मंत्री समूह के जिम्मे
सीएम शिवराज ने मांगा जवाब
सीएम ने कहा कि कमलनाथ के बदनाम वाले बयान पर सोनिया गांधी जवाब दें. सोनिया गांधी बतायें कि क्या वह कमलनाथ के बयान से सहमत हैं. उन्होंने कहा कि सत्ता जाने के बाद कमलनाथ ने अपना मानसिक संतुलन खो दिया है. उन्होंने कहा कि कमलनाथ ने इसी धरती पर जन्म लिया है और आज इसी देश को बदनाम बता रहे हैं. यही कांग्रेस का सोच है.