भोपाल। औरंगाबाद रेलवे ट्रैक पर हुए हादसे को लेकर प्रदेश के स्वास्थ्य और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दुख व्यक्त किया है. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि औरंगाबाद की घटना हृदय विदारक है और मौत की कभी भी भरपाई नहीं की जा सकती है. उन्होंने कहा कि तत्काल मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं. स्पेशल विमान पूरी टीम को लेकर औरंगाबाद के लिए रवाना हुआ है.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने रेलमंत्री और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री से हादसे को लेकर बात की है. साथ ही मृतक मजदूरों के परिवारों को 5-5 लाख रूपए का मुआवजा देने की भी घोषणा की गई है. इसके अलावा घायल मजदूरों का इलाज करवाया जा रहा है.
महाराष्ट्र के औरंगाबाद के पास रेलवे ट्रैक पर 16 प्रवासी मजदूरों की मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गई है. घटना में 5 मजदूर गंभीर रूप से घायल हैं. सभी मजदूर घर लौट रहे थे. हादसा औरंगाबाद में करमाड रेलवे स्टेशन के पास हुआ है. रात को सभी मजदूर थककर रेलवे ट्रैक पर सो रहे थे और सुबह मालगाड़ी इनके ऊपर से गुजर गई.
ये भी पढ़ें: औरंगाबाद ट्रेन हादसा: मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये मुआवजा, सीएम शिवराज ने किया ऐलान