भोपाल। मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ के भिंड दौरे पर चुटकी ली है. उन्होंने कहा कि जमीन से जुड़े स्थानीय नेता गोविंद सिंह राजपूत को कमलनाथ ने उन्हें नेता प्रतिपक्ष नहीं बनाया है. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने खुद दो-दो पद ले रखे हैं. एक पद उन्हें सौंप दें. उन्होंने कहा कि गोविंद सिंह मेरे मित्र हैं. उन्हें कहने के बाद भी पद नहीं दिया. (narottam mishra statement on kamalnath)
पिछले 24 घंटे में कोरोना के 690 केस
बताया कि प्रदेश में कोरोना के पिछले 24 घंटे में 690 नए केस आए हैं, जिनमें से तीन पुलिसकर्मी हैं. अब पूरे प्रदेश में 1231 लोग ठीक हुए हैं. प्रदेश में संक्रमण दर 1.03% हैं. वर्तमान में रिकवरी रेट 97.50% है. वहीं एक्टिव केस 5629 हैं. आज 67315 टेस्ट हुए हैं. (corona case in mp)
गृहमंत्री ने किया था सेंट्रल जेल का दौरा
सेंट्रल जेल कि सुरक्षा की बैठक के बाद मंगलवार को गृहमंत्री ने जेल का दौरा किया था. इस पर गृहमंत्री ने बताया कि वह तमाम अधिकारियों के साथ जायजा लेने गए थे. इस दौरान फेंसिंग और अन्य कामों को काफी बारीकी से देखा गया. इस दौरान सीसीटीवी और वॉच टावर पर ध्यान दिया गया. (narottam mishra central jail visit)
यूक्रेन से बच्चों का आना हुआ शुरू
भिंड में डकैत गिरोह के सक्रिय होने की बात पर गृह मंत्री ने बताया कि महिला डकैत हो या पुरुष डकैत यह व्हाट्स एप यूनिवर्सिटी की उपज है. सभी तरह से जांच करवा ली गई. इस तरह का कोई गिरोह क्षेत्र में सक्रिय नहीं है. यूक्रेन में फंसे बच्चों को लेकर गृह मंत्री ने कहा कि वहां से हमारे बच्चों का आना शुरू हो गया है. रात भी 2 बच्चे आए हैं. इनमें एक इंदौर और एक भोपाल से है. किसी को चिंता होने की जरूरत नहीं है. सकुशल बच्चों को लाया जाएगा. मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री इस मामले को लेकर चिंतित हैं. दो दिन में और फ्लाइटों के जरिए बच्चों को भारत लाया जाएगा. (student struck in ukraine)
2023 फतह करने के लिए शिव "राज" का मेगा प्लान, जानिए कैसे जमीन पर उतरेगा ये प्लान
शिवालय में संस्कृति विभाग शिव मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना का आयोजन कर रहा है. इस पर गृह मंत्री ने बताया कि यह एक अच्छी पहल है. शिवरात्रि भगवान शिव का दिन होता है. सब जगह शिवालयों में संस्कृति विभाग पूजा कर रहा है. संस्कृति विभाग संस्कृति को बढ़ावा देने का काम कर रहा है. प्रदेश के लिए भगवान शिव से सुख समृद्धि व शांति की कामना करना चाहिए.