भोपाल। मध्य प्रदेश समेत हरियाणा- पंजाब और देश के अलग-अलग हिस्सों में हो रहे किसान आंदोलन को लेकर प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है. मिश्रा ने कहा कि, 'कांग्रेस किसानों को गुमराह करने का काम कर रही है, लेकिन देश समझ चुका है. किसान आंदोलन कांग्रेस स्पॉन्सर्ड है और मोदी सरकार का निर्णय किसानों के हित में क्रांतिकारी है'.
ये भी पढ़ें : किसानों के साथ बैठक से पूर्व नड्डा के आवास पर बीजेपी की हाई लेवल मीटिंग
'कमलनाथ अब मासिक हो गए हैं'
नरोत्तम मिश्रा ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि, 'हमने पहले ही कहा था कि, उपचुनाव के परिणामों के बाद कमलनाथ मध्य प्रदेश में नजर नहीं आएंगे. फिलहाल कमलनाथ मासिक हो गए हैं. इसके बाद त्रैमासिक, छह मासिक और फिर वार्षिक हो जाएंगे. उपचुनाव परिणाम आने से पहले ही कमलनाथ का चार्टर्ड प्लेन उड़ान भरने के लिए तैयार था. कांग्रेस के लोग 60 हजार से भी ज्यादा वोटों से हारे हैं. उसके बावजूद भी कांग्रेस भ्रम की स्थिति में जी रही है'.
छोटे कंटेनमेंट जोन बनाए जाएंगे
मध्य प्रदेश और खास तौर पर भोपाल- इंदौर में कोरोना संक्रमण फैलता जा रहा है. इसे देखते हुए अब गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि, जिन इलाकों में ज्यादा केस सामने आ रहे हैं, उन इलाकों में छोटे-छोटे कंटेनमेंट एरिया बनाए जाएंगे और इन कंटेनमेंट एरिया में किसी का भी आना जाना प्रतिबंधित किया जाएगा. अगर वहां कोई दफ्तर या दुकानें होंगी, तो इन्हें भी बंद किया जाएगा. उन्होंने कहा कि, प्रदेश सरकार कोरोना से लड़ रही है और सभी सुविधाएं निःशुल्क हैं.