भोपाल। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने राहुल गांधी से सवाल किया कि भारत जोड़ो यात्रा में स्वरा भास्कर के शामिल हुईं. ऋचा चड्डा का एक ट्वीट आया था, जो भारतीय सेना के खिलाफ था. उसे शक्ति दे रही थीं स्वरा भास्कर. जो आज आपके साथ भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हैं. ये वही स्वरा भास्कर हैं जो पाकिस्तान की तारीफ में कसीदें पढ़ती थीं. हम जब भी सच्चाई बयान करते हैं तो आप उसको राजनीति करार देते हैं.
खड़गे ने PM मोदी को बताया रावण, नरोत्तम मिश्रा बोले- देश से माफी मांगे कांग्रेस अध्यक्ष
यात्रा में शामिल टुकड़े-टुकड़े गैंग : गृह मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी बताएं कि क्या यह सच्चाई नहीं है कि कन्हैया कुमार आपके साथ हैं. अब स्वरा भास्कर यात्रा में आपके साथ हैं. पाकिस्तान जिंदाबाद कहने वाली बच्ची आपकी यात्रा में शामिल हुई थी. ये सब टुकड़े-टुकड़े गैंग की मानसिकता के लोग और उसको समर्थन करने वाले लोग, राष्ट्र का विरोध करने वाले मानसिकता के लोग, सब आपके साथ आपकी यात्रा में शामिल हैं. क्या यह भारत जोड़ो यात्रा भारत तोड़ो मानसिकता के लोगों को समर्थन करती नहीं दिख रही है.