भोपाल। प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा पेट्रोल और डीजल के दामों पर कहा कि 'शीशे के घरों में रहने वाले दूसरों के घरों पर पत्थर नहीं फेंकते', कमलनाथ वही व्यक्ति हैं जिन्होंने पेट्रोल और डीजल के भाव कम करने की घोषणा कर लोगों से झूठ बोला और सत्ता हासिल की. सत्ता आते ही पेट्रोल और डीजल के भाव बढ़ा दिए. उस वक्त ना तो आपदा थी और ना समस्या. आज किस मुंह से पेट्रोल और डीजल के दाम कम करने की बात कर रहे हैं, आज तो कोरोना का संकट सामने है.
- तेजी से कम हो रहा कोरोना
गृहमंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश में कोरोना तेजी से कम हो रहा है. हम देश में 19 से नंबर पर आ गए हैं. प्रतिदिन 72 हजार से अधिक टेस्ट में रिकवरी रेट 94.5% और संक्रमण की दर 2.56% तक पहुंच गई है. प्रदेश के 22 जिले ऐसे हैं जहां 10 से भी कम मरीज है. पिछले 24 घंटे में मात्र 1854 नए केस आए है. मध्य प्रदेश अनलॉक की ओर तेजी से बढ़ रहा है.
कमलनाथ के बिगड़े बोल- मेरा भारत महान नहीं, बदनाम! शिवराज का झन्नाटेदार जवाब- देशद्रोही हैं कमलनाथ
- पुलिस पर हुए हमलों पर गृहमंत्री ने जताया दुख
गृहमंत्री ने कहा कि पुलिस सेना की तरह काम कर रही है. अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों की जान बचाने का प्रयास कर रही है. यदि पुलिस का जवान आपको मास्क पहनने के लिए कहता है, यदि आपको दुकान खोलने से मना करता है तो उसमें पुलिस का क्या स्वार्थ है. जबलपुर की घटना जिसमें रज्जाक भाई ने दुकान न खोलने का कहने पर चाकू मार दिया. खंडवा में एक महिला ने जवान को चांटा मार दिया. मन को बहुत पीड़ा पहुंची है. जनता से विनम्र अनुरोध है कि आप पुलिस को धन्यवाद दे या न दे, आभार व्यक्त करें या ना करें, लेकिन इतना जरूर करें कि कम से कम हमला ना करें. क्योंकि आप की सुरक्षा के लिए पुलिस 45 डिग्री में भी सड़कों पर खड़ी है.