ETV Bharat / state

गुना की घटना पर गृह मंत्री ने जताया शोक, कहा- नजीर बनेगी अपराधियों की सजा, क्रॉस फायरिंग में मारा गया एक शिकारी - गुना पुलिस मुठभेड़

सीएम शिवराज सिंह चौहान की आपात बैठक के बाद गृहमंत्री ने कहा कि गुना के पास अपराधियों की गोलीबारी में पुलिस के तीन जांबाज अफसर और कर्मचारी शहीद हुए हैं. शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों को 1-1 करोड़ रुपये की राशि मिलेगी. (guna police encounter)

Home Minister narottam mishra
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा
author img

By

Published : May 14, 2022, 12:35 PM IST

Updated : May 14, 2022, 1:53 PM IST

भोपाल। गुना में शिकारियों से हुई मुठभेड़ में शहीद तीन पुलिसकर्मियों को लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दुख जताया है. सीएम शिवराज सिंह चौहान की आपात बैठक के बाद गृहमंत्री ने कहा कि गुना के पास अपराधियों की गोलीबारी में पुलिस के तीन जांबाज अफसर और कर्मचारी शहीद हुए हैं. शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों को 1-1 करोड़ रुपये की राशि मिलेगी. (guna police encounter)

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा

सीएम शिवराज कर रहे मॉनिटरिंगः गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि इस संगीन वारदात को अंजाम देने वाले अपराधियों को छोड़ा नहीं जाएगी. इन पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान स्वयं इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं. यह बड़ी दुखद और हृदय विदारक घटना है. उन्होंने कहा कि जैसे ही मुझे घटना की जानकारी मिली, तभी से मैं अधिकारियों के संपर्क में हूं. लगातार पुलिस अधीक्षक और डीजीपी से बात कर रहा हूं. (minister narottam mishra on guna encounter)

अपराधियों की सजा बनेगी नजीरः घटना का जिक्र करते हुए गृहमंत्री ने कहा कि गुना जिले के पास आरोन क्षेत्र में 7-8 बदमाशों की सूचना मिली थी. पुलिस धरपकड़ के लिए गई. वहां कार्रवाई में अपराधियों द्वारा की गई गोलीबारी में प्रदेश के जांबाज सब-इंस्पेक्टर राजकुमार जाटव, हवलदार निलेश भार्गव और सिपाही संतराम की दुखद मृत्यु हो गई. अपराधियों पर ऐसी कार्रवाई की जाएगी, जो बाकी के लिए नजीर बने. अपराधियों की पहचान हो गई है. (black buck hunt in guna)

क्रॉस फायरिंग में मारा गया एक बदमाशः अभी तक अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. गृहमंत्री ने दावा किया है कि घटना में शामिल 7 शिकारियों में से एक क्रॉस फायरिंग में मारा गया. बाकी फरार चल रहे हैं, जिन्हें पकड़ने के लिए सघन अभियान चलाया जा रहा है.

गुना घटना को लेकर सीएम शिवराज ने ली आपात बैठक, गृहमंत्री के साथ आलाअधिकारी भी हुए शामिल

मृतक के परिजनों को मिलेंगे एक-एक करोड़ रुपयेः मुख्यमंत्री निवास में बुलाई गई इमरजेंसी बैठक के बाद सरकार ने फैसला लिया है कि गुना की गोलीबारी में शहीद हुए पुलिस के तीनों अधिकारी/कर्मचारियों के परिजनों को एक-एक करोड़ रुपए की अनुग्रह राशि प्रदान की जाए. गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि अंतिम संस्कार में जिलों के प्रभारी मंत्री शामिल होंगे. रात्रि में पुलिस पेट्रोलिंग नियमित व निरंतर कर रही है, तभी शिकारियों को घेरा गया. प्रदेश पुलिस सुरक्षा को लेकर मुस्तैद है.

भोपाल। गुना में शिकारियों से हुई मुठभेड़ में शहीद तीन पुलिसकर्मियों को लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दुख जताया है. सीएम शिवराज सिंह चौहान की आपात बैठक के बाद गृहमंत्री ने कहा कि गुना के पास अपराधियों की गोलीबारी में पुलिस के तीन जांबाज अफसर और कर्मचारी शहीद हुए हैं. शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों को 1-1 करोड़ रुपये की राशि मिलेगी. (guna police encounter)

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा

सीएम शिवराज कर रहे मॉनिटरिंगः गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि इस संगीन वारदात को अंजाम देने वाले अपराधियों को छोड़ा नहीं जाएगी. इन पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान स्वयं इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं. यह बड़ी दुखद और हृदय विदारक घटना है. उन्होंने कहा कि जैसे ही मुझे घटना की जानकारी मिली, तभी से मैं अधिकारियों के संपर्क में हूं. लगातार पुलिस अधीक्षक और डीजीपी से बात कर रहा हूं. (minister narottam mishra on guna encounter)

अपराधियों की सजा बनेगी नजीरः घटना का जिक्र करते हुए गृहमंत्री ने कहा कि गुना जिले के पास आरोन क्षेत्र में 7-8 बदमाशों की सूचना मिली थी. पुलिस धरपकड़ के लिए गई. वहां कार्रवाई में अपराधियों द्वारा की गई गोलीबारी में प्रदेश के जांबाज सब-इंस्पेक्टर राजकुमार जाटव, हवलदार निलेश भार्गव और सिपाही संतराम की दुखद मृत्यु हो गई. अपराधियों पर ऐसी कार्रवाई की जाएगी, जो बाकी के लिए नजीर बने. अपराधियों की पहचान हो गई है. (black buck hunt in guna)

क्रॉस फायरिंग में मारा गया एक बदमाशः अभी तक अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. गृहमंत्री ने दावा किया है कि घटना में शामिल 7 शिकारियों में से एक क्रॉस फायरिंग में मारा गया. बाकी फरार चल रहे हैं, जिन्हें पकड़ने के लिए सघन अभियान चलाया जा रहा है.

गुना घटना को लेकर सीएम शिवराज ने ली आपात बैठक, गृहमंत्री के साथ आलाअधिकारी भी हुए शामिल

मृतक के परिजनों को मिलेंगे एक-एक करोड़ रुपयेः मुख्यमंत्री निवास में बुलाई गई इमरजेंसी बैठक के बाद सरकार ने फैसला लिया है कि गुना की गोलीबारी में शहीद हुए पुलिस के तीनों अधिकारी/कर्मचारियों के परिजनों को एक-एक करोड़ रुपए की अनुग्रह राशि प्रदान की जाए. गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि अंतिम संस्कार में जिलों के प्रभारी मंत्री शामिल होंगे. रात्रि में पुलिस पेट्रोलिंग नियमित व निरंतर कर रही है, तभी शिकारियों को घेरा गया. प्रदेश पुलिस सुरक्षा को लेकर मुस्तैद है.

Last Updated : May 14, 2022, 1:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.