ETV Bharat / state

लॉकडाउन में मददगार होम डिलीवरी सिस्टम, अब तक 3 लाख से ज्यादा घरों तक पहुंचाई सेवा - Bhopal News

भोपाल में कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते राजधानी को लॉकडाउन में कोई छूट नहीं मिली है. ऐसे में शासन की ओर से लोगों की सहूलियत के लिए होम डिलीवरी सिस्टम शुरू किया गया है. जिसके तहत अबतक 3 लाख 37 हजार से अधिक होम डिलीवरी की जा चुकी हैं.

Home delivery system helpful in lockdown in Bhopal
लॉकडाउन में मददगार होम डिलीवरी सिस्टम, अब तक 3 लाख से ज्यादा घरों तक पहुंचाई सेवा
author img

By

Published : May 6, 2020, 10:12 PM IST

भोपाल। कोविड-19 का असर राजधानी भोपाल में लगातार बढ़ता जा रहा है और हर दिन मरीजों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है. यही वजह है कि राजधानी को किसी भी प्रकार की छूट नहीं दी गई है, लेकिन ऐसी विषम परिस्थितियों में शासन की ओर से लोगों की सहूलियत के लिए होम डिलीवरी सिस्टम शुरू किया गया है.

जिसकी मॉनिटरिंग प्रशासनिक टीम के साथ-साथ भोपाल कलेक्टर भी कर रहे हैं और प्रत्येक दिन की रिपोर्ट भी अधिकारियों से ली जा रही है. हालांकि प्रशासन की ओर से शुरू की गई होम डिलीवरी की व्यवस्था काफी कारगर साबित हो रही है और लोगों को ऐसी परिस्थितियों में काफी मदद मिल रही है.

राजधानी में नागरिकों की सहूलियत और लॉकडाउन के पालन में 12 हजार 737 घरों में होम डिलीवरी की गयी है. कलेक्टर तरुण पिथोड़े के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा विभाग ने रिटेल स्टोर और ऑनलाइन स्टोर के माध्यम से भोपाल वासियों को होम डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध कराई गई है.

अभी तक 3 लाख 37 हजार से अधिक होम डिलीवरी कर सुरक्षित रूप से सबको संतुष्टि प्रदान करने की कोशिश की गई है. सभी डिलेवरी बॉय और दुकान संचालकों के बेहतर समन्वय से आपात व्यवस्था में भी संतुलन बनाया गया है.

भोपाल। कोविड-19 का असर राजधानी भोपाल में लगातार बढ़ता जा रहा है और हर दिन मरीजों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है. यही वजह है कि राजधानी को किसी भी प्रकार की छूट नहीं दी गई है, लेकिन ऐसी विषम परिस्थितियों में शासन की ओर से लोगों की सहूलियत के लिए होम डिलीवरी सिस्टम शुरू किया गया है.

जिसकी मॉनिटरिंग प्रशासनिक टीम के साथ-साथ भोपाल कलेक्टर भी कर रहे हैं और प्रत्येक दिन की रिपोर्ट भी अधिकारियों से ली जा रही है. हालांकि प्रशासन की ओर से शुरू की गई होम डिलीवरी की व्यवस्था काफी कारगर साबित हो रही है और लोगों को ऐसी परिस्थितियों में काफी मदद मिल रही है.

राजधानी में नागरिकों की सहूलियत और लॉकडाउन के पालन में 12 हजार 737 घरों में होम डिलीवरी की गयी है. कलेक्टर तरुण पिथोड़े के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा विभाग ने रिटेल स्टोर और ऑनलाइन स्टोर के माध्यम से भोपाल वासियों को होम डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध कराई गई है.

अभी तक 3 लाख 37 हजार से अधिक होम डिलीवरी कर सुरक्षित रूप से सबको संतुष्टि प्रदान करने की कोशिश की गई है. सभी डिलेवरी बॉय और दुकान संचालकों के बेहतर समन्वय से आपात व्यवस्था में भी संतुलन बनाया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.