ETV Bharat / state

शिक्षक दिवस 2020 : उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव प्रदेश के सभी प्राध्यापकों से करेंगे सीधा संवाद - टीचर्स डे संवाद मोहन यादव

शिक्षक दिवस के मौके पर आज उच्च शिक्षा मंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के प्राध्यापकों से सीधा संवाद करेंगे. साथ ही केंद्र सरकार की ओर से जारी की गई नई शिक्षा नीति पर भी चर्चा करेंगे.

On the occasion of Teacher's Day, the Education Minister will communicate with the state's professors
शिक्षक दिवस के मौके पर शिक्षा मंत्री करेंगे प्रदेश के प्राध्यापकों से संवाद
author img

By

Published : Sep 5, 2020, 8:20 AM IST

भोपाल। प्रदेश सरकार ने शिक्षक दिवस पर कोरोना संक्रमण की वजह से इस साल शिक्षकों के सम्मान के लिए कोई भी कार्यक्रम आयोजित नहीं किया है. लेकिन केंद्र सरकार की नई शिक्षा नीति के संबंध में आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश भर के प्राध्यापकों से सीधा संवाद उच्च शिक्षा मंत्री करेंगे. इस दौरान सभी शिक्षकों को उनकी ओर से शिक्षक दिवस की बधाई भी दी जाएगी.

उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव शिक्षक दिवस के अवसर पर आज प्रदेश के प्राध्यापकों से वेबिनार के जरिए संवाद करेंगे. कोरोना काल की चुनौतियों के बीच शिक्षक दिवस के पारम्परिक आयोजन में मध्यप्रदेश सरकार कोई कसर नहीं रखना चाहती है. हालांकि इस बार यह आयोजन अनूठा होगा, जिसमें तकनीक का सहारा लिया जा रहा है, इसके लिए विभाग ने विशेष तैयारी की है और लिंक के जरिए प्रदेशभर के प्राध्यापकों को इससे जोड़ना भी सुनिश्चित कर लिया है.

इस विशेष आयोजन में उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव वेबिनार के माध्यम से उच्च शिक्षा की चुनौतियों के साथ नई शिक्षा नीति को लेकर भी प्राध्यापकों से बात करेंगे. नई शिक्षा नीति में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के साथ आत्मनिर्भरता, कौशल विकास, भारतीय मूल्यों और आदर्शों जैसे कई बहुउपयोगी विषयों का समावेश किया गया है.

मंत्री बनने के बाद मोहन यादव ने प्राथमिकता से नई शिक्षा नीति को मध्यप्रदेश में बेहतर तरीके से लागू करवाने के लिए संकल्प लिया है. वह इस बारे में अपनी इच्छा पहले भी जता चुके हैं, इसके क्रियान्वयन के सूत्रधार और बुनियाद शिक्षक ही हैं.

यादव ने इसकी शुरुआत के लिए शिक्षक दिवस का चयन किया है, उच्च शिक्षा मंत्री ने शिक्षकों को शुभकामनाएं और बधाई देते हुए कहा कि नई शिक्षा नीति के विभिन्न पक्षों को प्रदेश भर के प्राध्यापकों के सामने रखकर इसके बेहतर क्रियान्वयन को सुनिश्चित किया जाएगा.

भोपाल। प्रदेश सरकार ने शिक्षक दिवस पर कोरोना संक्रमण की वजह से इस साल शिक्षकों के सम्मान के लिए कोई भी कार्यक्रम आयोजित नहीं किया है. लेकिन केंद्र सरकार की नई शिक्षा नीति के संबंध में आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश भर के प्राध्यापकों से सीधा संवाद उच्च शिक्षा मंत्री करेंगे. इस दौरान सभी शिक्षकों को उनकी ओर से शिक्षक दिवस की बधाई भी दी जाएगी.

उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव शिक्षक दिवस के अवसर पर आज प्रदेश के प्राध्यापकों से वेबिनार के जरिए संवाद करेंगे. कोरोना काल की चुनौतियों के बीच शिक्षक दिवस के पारम्परिक आयोजन में मध्यप्रदेश सरकार कोई कसर नहीं रखना चाहती है. हालांकि इस बार यह आयोजन अनूठा होगा, जिसमें तकनीक का सहारा लिया जा रहा है, इसके लिए विभाग ने विशेष तैयारी की है और लिंक के जरिए प्रदेशभर के प्राध्यापकों को इससे जोड़ना भी सुनिश्चित कर लिया है.

इस विशेष आयोजन में उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव वेबिनार के माध्यम से उच्च शिक्षा की चुनौतियों के साथ नई शिक्षा नीति को लेकर भी प्राध्यापकों से बात करेंगे. नई शिक्षा नीति में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के साथ आत्मनिर्भरता, कौशल विकास, भारतीय मूल्यों और आदर्शों जैसे कई बहुउपयोगी विषयों का समावेश किया गया है.

मंत्री बनने के बाद मोहन यादव ने प्राथमिकता से नई शिक्षा नीति को मध्यप्रदेश में बेहतर तरीके से लागू करवाने के लिए संकल्प लिया है. वह इस बारे में अपनी इच्छा पहले भी जता चुके हैं, इसके क्रियान्वयन के सूत्रधार और बुनियाद शिक्षक ही हैं.

यादव ने इसकी शुरुआत के लिए शिक्षक दिवस का चयन किया है, उच्च शिक्षा मंत्री ने शिक्षकों को शुभकामनाएं और बधाई देते हुए कहा कि नई शिक्षा नीति के विभिन्न पक्षों को प्रदेश भर के प्राध्यापकों के सामने रखकर इसके बेहतर क्रियान्वयन को सुनिश्चित किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.