भोपाल। उच्च शिक्षा विभाग गुरुवार से प्रदेश के करीब साढे़ तीन लाख विद्यार्थियों को कॉलेज आवंटित करने का सिलसिला शुरु करेगी. जिसके बाद विद्यार्थी 9 सितंबर तक आवंटित किए गए कॉलेजों में ऑनलाइन फीस जमा करके प्रवेश ले सकते हैं, यूजी प्रथम वर्ष की यह पहली आवंटन सूची रहेगी. कॉलेज आवंटन के बाद विद्यार्थी को प्रवेश के लिए संबंधित कॉलेज में जाना आवश्यक नहीं होगा, विद्यार्थी जैसे ही सीट आवंटन पत्र डाउनलोड करेगा ,उसके सामने एमपी ऑनलाइन के ई- प्रवेश पोर्टल पर फीस जमा करने की लिंक आ जाएगी. जिसके बाद विद्यार्थी विभिन्न माध्यमों से ऑनलाइन फीस जमा कर सकता है.
विद्यार्थी को संबंधित कॉलेज की तय की गई फिस में से आधी फीस जमा करना अनिवार्य होगा, तभी उसका प्रवेश मान्य किया जाएगा. बकाया फीस कॉलेज खोलने के बाद दो किश्तों में ऑनलाइन जमा करनी होगी. मुख्यमंत्री मेधावी छात्र योजना और मुख्यमंत्री जन कल्याण योजना के तहत पात्र विद्यार्थी योजना का चयन कर बिना फीस जमा किए आवेदन कर सकते हैं.
वहीं शैक्षणिक सत्र शुरू होने के बाद विद्यार्थियों को योजना के तहत जरूरी दस्तावेज अपने कॉलेज में प्रस्तुत करने होंगे, वरना उनका प्रवेश निरस्त किया जा सकता है. दूसरी ओर पीजी प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश के लिए पंजीयन का गुरुवार को अंतिम दिन रहेगा, बता दें अब तक करीब डेढ़ लाख विद्यार्थियों ने इसके लिए पंजीयन करवा दिया है, जब की सीटें 1 लाख 30 हजार है. उच्च शिक्षा विभाग इसके लिए कॉलेज का आवंटन 10 सितंबर को करेगा, जिसके बाद विद्यार्थी 15 सितंबर तक आवंटित कॉलेज में प्रवेश ले सकते हैं.