भोपाल। राजधानी भोपाल के चिरायु मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर के साथ हाईकोर्ट जज फहीम मोहम्मद द्वारा मारपीट का मामला सामने आया है. जिसके बाद आक्रोशित छात्रों ने जज के खिलाफ आंदोलन कर प्रोफेसर से माफी की मांग की है. मामले में छात्रों ने एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपा.
शहर के चिरायु मेडिकल कॉलेज में हाईकोर्ट जज फहीम मोहम्मद ने चिरायु के प्रोफेसर से मारपीट की थी. जिसके बाद विद्यार्थियों ने जज के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. छात्रों का कहना है कि जब तक जज खुद आकर प्रोफेसर से माफ़ी नहीं मांगते तब तक इसी तरह का धरना प्रदर्शन चलता रहेगा.
इस कड़ी में राजधानी के और भी मेडिकल कॉलेज के विद्यार्थी चिरायु मेडिकल कॉलेज के विद्यार्थी के साथ आंदोलन कर न्याय की मांग कर रहे हैं.वहीं विद्यार्थियों का कहना है की जज होने के बावजूद वे नियम का पालन नहीं कर रहे हैं. छात्रों ने जज के खिलाफ मामला दर्ज कराने के लिए एसडीओपी व एसडीएम को ज्ञापन सौंपा हैं. विद्यार्थियों कहना है कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं होगी तो वह सड़क पर उतर कर आंदोलन भी करेंगे.