भोपाल। राजधानी भोपाल के लिंक रोड नंबर 1 रेड क्रॉस अस्पताल के सामने भयानक एक्सीडेंट हो गया. जिसमें एक तेज रफ्तार कार ट्रक में घुस गई हालांकि गनीमत यह रही कि, किसी की जान नहीं गई. गाड़ी चला रहे ड्राइवर की एयर बैग खुलने से जान बच गई. वहीं उसका निजी अस्पताल में इलाज जारी है.
राजधानी में लगातार बारिश के चलते हादसे सामने आ रहे हैं. रेड क्रॉस हॉस्पिटल के सामने ही तेज रफ्तार कार एक ट्रक में जाकर घुस गई. बताया जा रहा है कि जो युवक कार चला रहा था वह नशे की हालत में था और नशे के चलते उससे गाड़ी नहीं समझी और ट्रक में जाकर कार से पीछे टक्कर मार दी. इसके बाद कार का एयर बैग खुल गया और युवक की जान बच गई.
बताया जा रहा है कि युवक को एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया है. जहां उसका इलाज जारी है पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.