भोपाल। पुलिस मुख्यालय ने अयोध्या मामले को लेकर प्रदेश में हाई अलर्ट जारी किया है. पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के एसपी को सोशल मीडिया की मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए है. वहीं सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए हैं.
अयोध्या मामले को लेकर मध्यप्रदेश में भी हाई अलर्ट घोषित किया गया है. पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के एसपी को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं, साथ ही सोशल मीडिया पर निगरानी रखने की निर्देश दिए गए हैं. भड़काऊ पोस्ट डालने मानव पर सख्त कार्रवाई के लिए कहा गया है. पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को पत्र भेजकर अलर्ट रहने के निर्देश दिए है. दरअसल अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट में चल रही सुनवाई आज खत्म होने जा रही है. मामले को लेकर प्रदेश में किसी तरह का तनाव का माहौल ना बने, सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट ना डाली जाए इसके लिए निगरानी के निर्देश दिए गए हैं, सभी जिलों के एसपी को कहा गया है कि सोशल मीडिया पर नजर रखी जाए और यदि कोई भड़काऊ पोस्ट डालता है तो, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. वही साइबर सेल भी सोशल मीडिया पर नजर रख रहा है.