भोपाल। बैरसिया तहसील के किसानों और स्थानीय लोगों के लिए एक खुशखबरी सामने आई है, जहां पिछले साल की तुलना में इस बार अधिक वर्षा हुई है. 23 अगस्त 2019 को बैरसिया में 6 मीमी बारिश दर्ज की गई थी, जबकि आज ही के दिन 64 मीमी वर्षा हुई है.
पिछले साल 1 जून से लेकर 22 अगस्त तक 444 मीमी बारिश हुई थी, जबकि इस वर्ष 1 जून से अब तक 445 मीमी वर्षा दर्ज की जा चुकी है. हालांकि यह क्षेत्र किसानों पर आधारित है. इस समय किसानों ने अपने खेतों में सबसे ज्यादा सोयाबीन की फसल को बोया है, जिसके लिए पानी की काफी जरूरत होती है.
अधीक्षक भू-अभिलेख के अनुसार राजधानी में रविवार को 407 मीमी बारिश हो चुकी है, जिसके बाद 1 जून से लेकर अब तक 1958 मीमी वर्षा हो चुकी है. इसके अलावा कई अन्य क्षेत्रों में झमाझम बारिश की वजह से बैरागढ़ इलाके में 210 मीमी, कोलार इलाके में 132 मीमी और बैरसिया इलाके में 64 मीमी बारिश दर्ज की गई है. हालांकि पिछले साल की बात करें, तो आज ही के दिन राजधानी में 47 मीमी बारिश हुई थी. वहीं 1 जून से लेकर 22 अगस्त 2019 तक 2277 मीमी बारिश हुई थी.
एसडीएम राजीव नंदन श्रीवास्तव ने बताया कि बैरसिया में पिछले साल की तुलना में इस बार अधिक बारिश होने से किसान काफी खुश हैं. हालांकि शुरुआत में वर्षा नहीं होने की वजह से जमीन सूख रही थी.
सोयाबीन की फसल को खतरा पैदा हो रहा था, लेकिन अब बारिश होने से किसानों की फसल को काफी फायदा होगा. उन्होंने सभी किसानों को सूचित किया कि अगर किसी भी किसान की फसल को नुकसान होता है, तो उसकी जानकारी प्रशासन को दी जाए, ताकि सर्वे कराकर उचित मुआवजा दिलवाया जा सकें. हालांकि तहसील में जलभराव की स्थिति पैदा नहीं हुई है. वर्षा काल से पहले की बारिश को लेकर तमाम तैयारियां कर ली गई थी. वहीं प्रशासन भी हर स्थिति से निपटने के लिए जुटा हुआ है.