ETV Bharat / state

राजधानी में जमकर हुई बारिश, आगे बढ़ रहा मानसून, इन जिलों में अलर्ट

एमपी में मानसून की दस्तक के बाद शुक्रवार को राजधानी समेत कई संभागों में जमकर बारिश हुई. वहीं मानसून धीर-धीरे आगे बढ़ रहा है.

rain
बारिश
author img

By

Published : Jun 11, 2021, 8:18 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश में मानसून जबलपुर-होशंगाबाद संभागों के साथ-साथ भोपाल, शहडोल, इंदौर संभागों के कुछ हिस्सों में तथा सागर संभाग के कुछ भागों में पहुंच गया है. इसकी उत्तरी सीमा रायसेन, दमोह, उमरिया से होकर गुजर रही है. राजधानी भोपाल में भी झमाझम बारिश जारी है.

बारिश से कई जिलों पेड़ भी गिरे.

आगे बढ़ रहा मानसून
भोपाल में दोपहर बाद से ही तेज बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग ने पहले ही भोपाल में बारिश का अलर्ट जारी किया था. वहीं निचली बस्तियों मे पानी भरा गया है. इसके अलावा कुछ क्षेत्रों में पेड़ गिरने की भी सूचना मिली है. वहीं अगले 24 घंटे में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ पूर्वी उत्तर प्रदेश और झारखंड के अन्य क्षेत्रों में मानसून आगे बढ़ने की संभावना बनी हुई है.

विदिशा और राजगढ़ में भी भारी बारिश का अलर्ट
पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के शहडोल, जबलपुर, होशंगाबाद, ग्वालियर और इंदौर संभागों के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा दर्ज की गई है. चंबल एवं उज्जैन संभाग के जिलों में मौसम शुष्क रहा है. मौसम विभाग ने आने वाले 24 घंटे के अंदर विदिशा और ईस्ट राजगढ़ में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जाहिर की है. अनूपपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, सागर, सीहोर, होशंगाबाद, बैतूल और देवास जिले में भी बारिश की संभावना जाहिर की है.

एमपी में Monsoon का आगाज, मौसम विभाग ने जारी किया Alert

जहां एक और प्रदेश में मानसून का आगाज हो गया है. वहीं अनूपपुर में प्री मानसून की झलक दिखी. मध्य रात से सुबह करीब 8:00 बजे तक जिला मुख्यालय सहित चारों तहसील अंचल में बारिश होती रही. वर्षा से जमीन में नमी आ गई है और मौसम भी सुहाना हो गया है. बताया जा रहा है कि अभी तक मानसून ने पूरी तरह से जिले में दस्तक नहीं दी है, लेकिन पिछले कुछ दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश के बाद मौसम का मिजाज बदला उससे मानसून आने का एहसास दिला दिया.

भोपाल। मध्य प्रदेश में मानसून जबलपुर-होशंगाबाद संभागों के साथ-साथ भोपाल, शहडोल, इंदौर संभागों के कुछ हिस्सों में तथा सागर संभाग के कुछ भागों में पहुंच गया है. इसकी उत्तरी सीमा रायसेन, दमोह, उमरिया से होकर गुजर रही है. राजधानी भोपाल में भी झमाझम बारिश जारी है.

बारिश से कई जिलों पेड़ भी गिरे.

आगे बढ़ रहा मानसून
भोपाल में दोपहर बाद से ही तेज बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग ने पहले ही भोपाल में बारिश का अलर्ट जारी किया था. वहीं निचली बस्तियों मे पानी भरा गया है. इसके अलावा कुछ क्षेत्रों में पेड़ गिरने की भी सूचना मिली है. वहीं अगले 24 घंटे में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ पूर्वी उत्तर प्रदेश और झारखंड के अन्य क्षेत्रों में मानसून आगे बढ़ने की संभावना बनी हुई है.

विदिशा और राजगढ़ में भी भारी बारिश का अलर्ट
पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के शहडोल, जबलपुर, होशंगाबाद, ग्वालियर और इंदौर संभागों के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा दर्ज की गई है. चंबल एवं उज्जैन संभाग के जिलों में मौसम शुष्क रहा है. मौसम विभाग ने आने वाले 24 घंटे के अंदर विदिशा और ईस्ट राजगढ़ में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जाहिर की है. अनूपपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, सागर, सीहोर, होशंगाबाद, बैतूल और देवास जिले में भी बारिश की संभावना जाहिर की है.

एमपी में Monsoon का आगाज, मौसम विभाग ने जारी किया Alert

जहां एक और प्रदेश में मानसून का आगाज हो गया है. वहीं अनूपपुर में प्री मानसून की झलक दिखी. मध्य रात से सुबह करीब 8:00 बजे तक जिला मुख्यालय सहित चारों तहसील अंचल में बारिश होती रही. वर्षा से जमीन में नमी आ गई है और मौसम भी सुहाना हो गया है. बताया जा रहा है कि अभी तक मानसून ने पूरी तरह से जिले में दस्तक नहीं दी है, लेकिन पिछले कुछ दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश के बाद मौसम का मिजाज बदला उससे मानसून आने का एहसास दिला दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.