भोपाल। मध्यप्रदेश में आज रात के लिए तेज बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. इससे पहले आज दिन भर भोपाल समेत राज्य के कई जिलों में बारिश हुई है. ये बारिश उत्तरी उड़ीसा के ऊपर समुद्र तल से 0.9 किमी-7.6 किमी ऊंचाई के बीच और दक्षिणी गुजरात के ऊपर समुद्र तल से 1.5 किलोमीटर 5.8 किलोमीटर ऊंचाई के बीच बने चक्रवाती परिसंचरण के हुई है.
दरअसल, अलावा पश्चिमी अरब सागर में 1.5 किलोमीटर से 5.8 किलोमीटर ऊंचाई के बीच बने चक्रवात घेरे और एक ट्रफ लाइन जो कि पंजाब और दक्षिणी उत्तर प्रदेश से होते हुए उत्तरी उड़ीसा तक फैली हुई है. यह परिस्थितियां भी मध्यप्रदेश में मानसून को प्रभावित कर रही हैं. इन सब कारणों से मौसम विभाग ने आज देर रात के लिए भी प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अनुमान लगाया है.
मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण पश्चिम मानसून, इंदौर संभाग के साथ भोपाल संभाग के ज्यादातर हिस्सों और उज्जैन संभाग के कुछ हिस्सों में आ चुका है. जिसकी उत्तरी सीमा अहमदाबाद, शाजापुर और फतेहपुर से होकर गुजर रही है. इसके कारण पिछले 24 घंटों के दौरान रीवा, जबलपुर, शहडोल, होशंगाबाद, सागर और भोपाल में बारिश दर्ज की गई.
अगर प्रदेश में अब तक बारिश के आंकड़ों की बात करें तो सबसे ज्यादा बारिश सतना और शाजापुर में 36 मिमी दर्ज की गई है. इसके अलावा ग्वालियर में 31 मिमी, उमरिया में 28 मिमी, टीकमगढ़ में 17 मिमी, रायसेन में 17 मिमी, धार में 15 मिमी, भोपाल में 14.8 मिमी, रीवा में 13 मिमी, पचमढ़ी में 8 मिमी, गुना में 6मिमी, होशंगाबाद में 5 मिमी, खजुराहो में 1.2 मिमी, छिंदवाड़ा में 0.4मिमी और मलाजखंड में 0.4 मिमी, बारिश दर्ज की गई है.
प्रदेश के इन जिलों में मौसम की स्थिति
- इंदौर, भोपाल, राजगढ़, विदिशा, सीहोर, भिंड, सिवनी, दमोह, पन्ना, देवास, झाबुआ और शाजापुर में देर रात हल्की से मध्यम वर्षा और वज्रपात की घटना हो सकती है.
- अशोकनगर, दतिया, ग्वालियर, गुना, श्योपुर, मुरैना, छतरपुर, शहडोल, कटनी, सतना, रीवा और धार में तेज हवाओं के साथ मध्यम बारिश की संभावना है.
- रायसेन, नरसिंहपुर, जबलपुर, खंडवा, खरगोन, हरदा, सीधी, डिंडोरी और अनूपपुर में हल्की बारिश हो सकती है.
- नीमच, मंदसौर, सागर, शिवपुरी, आगर, रतलाम, उज्जैन, टीकमगढ़, निमाड़ी और उमरिया में तेज हवाओं के साथ भारी वर्षा होने की संभावना है.