ETV Bharat / state

Mp Unseasonal Rain: CM ने फसलों के नुकसान को लेकर कलेक्टरों को दिए सर्वे के आदेश, कई और जिलों में ओलावृष्टि की चेतावनी

भोपाल और आस पास के जिलों में बे मौसम बारिश ने तबाई मचाही है. तेज बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है. सीएम शिवराज ने बुधवार को सभी जिले के कलेक्टर के साथ मीटिंग की. बैठक में सीएम ने कलेक्टरों को सर्वे के आदेश दिए है. वहीं मौसम विभाग के मानें तो कई और जिलों में ओलावृष्टि की चेतावनी दी है.

Mp Unseasonal Rain
CM ने फसलों के नुकसान को लेकर कलेक्टरों को दिए सर्वे के आदेश
author img

By

Published : Mar 7, 2023, 3:32 PM IST

Updated : Mar 7, 2023, 4:15 PM IST

CM ने फसलों के नुकसान को लेकर कलेक्टरों को दिए सर्वे के आदेश

भोपाल: राजधानी भोपाल में बीते दो दिनों में बेमौसम बारिश शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में आफत की बारिश हुई है. बारिश और ओलों से भोपाल के आसपास के कई जिलों में फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ओलावृष्टि और बारिश के कारण किसानों को हुए नुकसान को लेकर आज सुबह सभी प्रभावित जिलों के कलेक्टरों से चर्चा की. मुख्यमंत्री ने सभी कलेक्टरों को तत्काल सर्वे कार्य शुरू करने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने प्रभावित किसानों से कहा है कि घबराए नहीं प्रदेश की सरकार और मुख्यमंत्री उनके साथ है. जल्दी सर्वे कर पूरा राहत पहुंचाई जाएगी.

कई जिलों में फसलों को पहुंचा नुकसान: रविवार शाम अचानक मौसम बदलने के बाद जमकर बारिश हुई. इस दौरान तेज आंधी के साथ कई जगह ओलावृष्टि भी हुई. इसके चलते राजधानी भोपाल, सीहोर, राजगढ़, विदिशा, रतलाम, मंदसौर सहित कई जिलों में गेहूं और चने की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है. भोपाल में तेज हवा के साथ जमकर बारिश हुई. करीब डेढ़ घंटे की बारिश के चलते भोपाल के आसपास की गेहूं और चने की फसल खेतों में ही बिछ गई. बेमौसम बारिश से किसानों को भारी नुकसान पहुंचा है. सीएम शिवराज ने कहा है कि किसान भाई चिंता ना करें. संकट की इस घड़ी में सरकार उनके साथ खड़ी है. मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद भोपाल शहद प्रभावित जिलों में सर्वे कार्य शुरू कर दिया गया है.

MUST READ

कई जिलों में ओलावृष्टि की चेतावनी: मौसम विभाग के मुताबिक, 9 मार्च तक कई स्थानों पर बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है. मौसम विभाग ने नर्मदापुरम, जबलपुर, सागर संभागों के जिलों में और विदिशा, रायसेन, राजगढ़, गुना, अशोकनगर, उमरिया जिलों में बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है. इसके अलावा मौसम विभाग ने भोपाल, रीवा, शहडोल, नर्मदा पुरम, जबलपुर, सागर संभागों के जिलों में और खंडवा, खरगोन, इंदौर, उज्जैन, देवास, शाजापुर, मंदसौर, गुना, अशोकनगर और शिवपुरी जिले में कहीं-कहीं तेज हवा और हल्की बारिश की चेतावनी दी है. मौसम विभाग की मानें तो 9 मार्च के बाद मौसम सामान्य हो सकता है.

CM ने फसलों के नुकसान को लेकर कलेक्टरों को दिए सर्वे के आदेश

भोपाल: राजधानी भोपाल में बीते दो दिनों में बेमौसम बारिश शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में आफत की बारिश हुई है. बारिश और ओलों से भोपाल के आसपास के कई जिलों में फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ओलावृष्टि और बारिश के कारण किसानों को हुए नुकसान को लेकर आज सुबह सभी प्रभावित जिलों के कलेक्टरों से चर्चा की. मुख्यमंत्री ने सभी कलेक्टरों को तत्काल सर्वे कार्य शुरू करने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने प्रभावित किसानों से कहा है कि घबराए नहीं प्रदेश की सरकार और मुख्यमंत्री उनके साथ है. जल्दी सर्वे कर पूरा राहत पहुंचाई जाएगी.

कई जिलों में फसलों को पहुंचा नुकसान: रविवार शाम अचानक मौसम बदलने के बाद जमकर बारिश हुई. इस दौरान तेज आंधी के साथ कई जगह ओलावृष्टि भी हुई. इसके चलते राजधानी भोपाल, सीहोर, राजगढ़, विदिशा, रतलाम, मंदसौर सहित कई जिलों में गेहूं और चने की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है. भोपाल में तेज हवा के साथ जमकर बारिश हुई. करीब डेढ़ घंटे की बारिश के चलते भोपाल के आसपास की गेहूं और चने की फसल खेतों में ही बिछ गई. बेमौसम बारिश से किसानों को भारी नुकसान पहुंचा है. सीएम शिवराज ने कहा है कि किसान भाई चिंता ना करें. संकट की इस घड़ी में सरकार उनके साथ खड़ी है. मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद भोपाल शहद प्रभावित जिलों में सर्वे कार्य शुरू कर दिया गया है.

MUST READ

कई जिलों में ओलावृष्टि की चेतावनी: मौसम विभाग के मुताबिक, 9 मार्च तक कई स्थानों पर बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है. मौसम विभाग ने नर्मदापुरम, जबलपुर, सागर संभागों के जिलों में और विदिशा, रायसेन, राजगढ़, गुना, अशोकनगर, उमरिया जिलों में बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है. इसके अलावा मौसम विभाग ने भोपाल, रीवा, शहडोल, नर्मदा पुरम, जबलपुर, सागर संभागों के जिलों में और खंडवा, खरगोन, इंदौर, उज्जैन, देवास, शाजापुर, मंदसौर, गुना, अशोकनगर और शिवपुरी जिले में कहीं-कहीं तेज हवा और हल्की बारिश की चेतावनी दी है. मौसम विभाग की मानें तो 9 मार्च के बाद मौसम सामान्य हो सकता है.

Last Updated : Mar 7, 2023, 4:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.