ETV Bharat / state

कोरोना अलर्ट! MP में आने वाले यात्रियों पर रखी जाएगी नजर : प्रभुराम चौधरी

स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ने प्रदेश में कोरोना को लेकर कहा कि बाहर से आने वाले यात्रियों का विशेष ध्यान रखा जा रहा है. जिसमें अभी तक 300 से ज्यादा यात्रियों की जांच की जा चुकी है.

Prabhuram Chaudhary
प्रभुराम चौधरी
author img

By

Published : Dec 29, 2020, 4:04 PM IST

Updated : Dec 29, 2020, 4:26 PM IST

भोपाल। प्रदेश में बाहरी यात्रियों को लेकर स्वास्थ विभाग अलर्ट पर है. स्वास्थ मंत्री डॉक्टर प्रभुराम चौधरी ने कहा है कि बाहर से आने वाले यात्रियों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है. बाहरी यात्रियों को होम क्वारंटाइन नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा अब तक बाहर से आने वाले 300 से ज्यादा यात्रियों की जांच की जा चुकी है. जिसमें 5 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्हें भर्ती किया गया है और उनके सैम्पल दिल्ली भेजे गए हैं.

बाहरी यात्रियों को नहीं किया जयगा होम क्वारंटाइन

वहीं प्रदेश में ब्रिटेन से आए यात्रियों के लिए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि बाहरी यात्रियों को लेकर प्रदेश सरकार अलर्ट है. अब तक 300 से ज्यादा यात्रियों की जांच की जा चुकी है. वहीं 5 लोग कोरोना पॉजिटिव निकले हैं. जिनको भर्ती कराया गया है. मंत्री ने कहा कि बाहरी देशों से यात्रा कर प्रदेश में आने वाले यात्रियों को क्वारंटाइन नहीं किया जाएगा. बल्कि उन्हें घर से अलग क्वॉरेंटाइन होने की सलाह दी जाएगी.

कोरोना पर मंत्री का बयान

प्रदेश में बढ़ रहा है कोरोना रिकवरी रेट

कोरोना के रिकवरी रेट पर डॉक्टर प्रभु राम चौधरी ने कहा कि प्रदेश में अब कोरोना की रिकवरी तेजी से हो रही है. शुरुआत में जब कोरोना था, तब सब डरे हुए थे कि किस तरह इस पर कंट्रोल किया जाएगा, लेकिन सरकार ने इस पर सख्ती बरती है. आईसीयू में बेड बढ़ाए गए हैं, अस्पतालों को हर जरूरी सामान उपलब्ध कराया गया. इसी तरह हर संभव कोशिश की गई. आज हर प्रयास काम आ रहा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना का रिकवरी रेट तेजी से बढ़ रहा है. आगे भी हम कोरोना से डटकर लड़ाई लड़ेंगे.

नए साल कार्यक्रम होंगे लेकिन कोरोना गाइडलाइन का पालन जरूरी

राजधानी में होने वाले नए साल के कार्यक्रमों को लेकर स्वास्थ मंत्री ने कहा इसके लिए क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में निर्णय लिया गया है. उन सभी गाइडलाइन का पालन किया जाएगा. नए साल में आयोजनों को लेकर भी तैयारियां हो चुकी है. करोना गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन किया जाएगा. भीड़-भाड़ ना हो इसको लेकर प्रशासन भी सख्त है.

मिलावटखोरों को अब नही बख्शा जयगा

स्वास्थ मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार मिलावट रोकने के लिए मिलावटखोरों के खिलाफ आजीवन कारावास की कार्रवाई के लिए अध्यादेश को कैबिनेट की मंजूरी मिल गई है. डॉ प्रभु राम चौधरी ने कहा कि अध्यादेश कैबिनेट में पास किया है. मिलावट करने वालों पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी. अब कानून और सख्त बना दिया गया है. मंत्री ने कहा जितने भी मिलावट खोर हैं, उन्हें समझ जाना चाहिए, अब मिलावटखोरी करने पर बक्शा नहीं जाएगा.

मिलावट पर कसावट

मिलावटखोरी के खिलाफ अब तक 70 लोगों पर हुई एफआईआर

स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभु राम चौधरी ने कहा कि प्रदेश में 9 नवंबर से मिलावट से मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें अब तक 70 लोगों पर एफआईआर दर्ज हो चुकी है. 15 लोगों पर एनएसए की कार्रवाई जारी है. उन्होंने कहा कि मिलावट की फैक्ट्रियों को तोड़ा गया है. सरकार का लक्ष्य है कि खाद्यान्न शुद्ध मिलना चाहिए. जिसके लिए मध्यप्रदेश सरकार लगातार काम कर रही है. इस पर आज अध्यादेश आ चुका है अब प्रदेश में मिलावटखोरों का खात्मा होगा.

भोपाल। प्रदेश में बाहरी यात्रियों को लेकर स्वास्थ विभाग अलर्ट पर है. स्वास्थ मंत्री डॉक्टर प्रभुराम चौधरी ने कहा है कि बाहर से आने वाले यात्रियों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है. बाहरी यात्रियों को होम क्वारंटाइन नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा अब तक बाहर से आने वाले 300 से ज्यादा यात्रियों की जांच की जा चुकी है. जिसमें 5 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्हें भर्ती किया गया है और उनके सैम्पल दिल्ली भेजे गए हैं.

बाहरी यात्रियों को नहीं किया जयगा होम क्वारंटाइन

वहीं प्रदेश में ब्रिटेन से आए यात्रियों के लिए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि बाहरी यात्रियों को लेकर प्रदेश सरकार अलर्ट है. अब तक 300 से ज्यादा यात्रियों की जांच की जा चुकी है. वहीं 5 लोग कोरोना पॉजिटिव निकले हैं. जिनको भर्ती कराया गया है. मंत्री ने कहा कि बाहरी देशों से यात्रा कर प्रदेश में आने वाले यात्रियों को क्वारंटाइन नहीं किया जाएगा. बल्कि उन्हें घर से अलग क्वॉरेंटाइन होने की सलाह दी जाएगी.

कोरोना पर मंत्री का बयान

प्रदेश में बढ़ रहा है कोरोना रिकवरी रेट

कोरोना के रिकवरी रेट पर डॉक्टर प्रभु राम चौधरी ने कहा कि प्रदेश में अब कोरोना की रिकवरी तेजी से हो रही है. शुरुआत में जब कोरोना था, तब सब डरे हुए थे कि किस तरह इस पर कंट्रोल किया जाएगा, लेकिन सरकार ने इस पर सख्ती बरती है. आईसीयू में बेड बढ़ाए गए हैं, अस्पतालों को हर जरूरी सामान उपलब्ध कराया गया. इसी तरह हर संभव कोशिश की गई. आज हर प्रयास काम आ रहा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना का रिकवरी रेट तेजी से बढ़ रहा है. आगे भी हम कोरोना से डटकर लड़ाई लड़ेंगे.

नए साल कार्यक्रम होंगे लेकिन कोरोना गाइडलाइन का पालन जरूरी

राजधानी में होने वाले नए साल के कार्यक्रमों को लेकर स्वास्थ मंत्री ने कहा इसके लिए क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में निर्णय लिया गया है. उन सभी गाइडलाइन का पालन किया जाएगा. नए साल में आयोजनों को लेकर भी तैयारियां हो चुकी है. करोना गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन किया जाएगा. भीड़-भाड़ ना हो इसको लेकर प्रशासन भी सख्त है.

मिलावटखोरों को अब नही बख्शा जयगा

स्वास्थ मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार मिलावट रोकने के लिए मिलावटखोरों के खिलाफ आजीवन कारावास की कार्रवाई के लिए अध्यादेश को कैबिनेट की मंजूरी मिल गई है. डॉ प्रभु राम चौधरी ने कहा कि अध्यादेश कैबिनेट में पास किया है. मिलावट करने वालों पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी. अब कानून और सख्त बना दिया गया है. मंत्री ने कहा जितने भी मिलावट खोर हैं, उन्हें समझ जाना चाहिए, अब मिलावटखोरी करने पर बक्शा नहीं जाएगा.

मिलावट पर कसावट

मिलावटखोरी के खिलाफ अब तक 70 लोगों पर हुई एफआईआर

स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभु राम चौधरी ने कहा कि प्रदेश में 9 नवंबर से मिलावट से मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें अब तक 70 लोगों पर एफआईआर दर्ज हो चुकी है. 15 लोगों पर एनएसए की कार्रवाई जारी है. उन्होंने कहा कि मिलावट की फैक्ट्रियों को तोड़ा गया है. सरकार का लक्ष्य है कि खाद्यान्न शुद्ध मिलना चाहिए. जिसके लिए मध्यप्रदेश सरकार लगातार काम कर रही है. इस पर आज अध्यादेश आ चुका है अब प्रदेश में मिलावटखोरों का खात्मा होगा.

Last Updated : Dec 29, 2020, 4:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.