ETV Bharat / state

स्वास्थ्य मंत्री का दावा- कोरोना के पॉजिटिविटी रेट में आयी कमी - भोपाल कोरोना कर्फ्यू

राजधानी में रविवार को स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ने प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर कहा कि कोरोना कर्फ्यू के कारण मरीजों की संख्या में गिरावट आयी है.

Health Minister Prabhuram Chaudhary
स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी
author img

By

Published : May 2, 2021, 3:55 PM IST

Updated : May 2, 2021, 5:04 PM IST

भोपाल। स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ने कोरोना कर्फ्यू के चलते मरीजों की संख्या में कमी आने का दावा किया है. हालांकि पिछले दस दिनों के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े बता रहे हैं कि पॉजिटिव मरीजों की संख्या में न के बराबर कमी आई है. वहीं पॉजिटिविटी रेट में पिछले 10 दिन में सिर्फ 3 प्रतिशत के करीब उतार आया है.

स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ने ईटीवी भारत से की खास बात.

स्वास्थ्य मंत्री ने किया दावा
प्रदेश के अस्पतालों में मरीजों के ऑक्सीजन की कमी के चलते मौतें की खबरें थम नहीं रही हैं. वहीं स्वास्थ्य मंत्री का कहना है कि सब कुछ जल्द ही ठीक हो जाएगा. स्वास्थ्य मंत्री के पास प्रदेश के हालातों को लेकर कोई जवाब नहीं है. अब जब विभाग के प्रमुख के पास जबाव नहीं है तो जनता का क्या होगा.

'गांवों में तेजी से फैल रही दूसरी लहर'
ऑक्सीजन की सप्लाई को लेकर सरकार पर लगातार उठ रहे सवालों को लेकर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश में कोरोना मरीजों के लिए बेडों की संख्या बढ़ाई जा रही है. सरकार जनता के स्वास्थ्य के लिए हर संभव कदम उठा रही है. अस्पतालों में जगह नहीं होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसके लिए व्यापक इंतजाम किए हैं. जल्द ही व्यवस्थाएं दुरुस्त हो जाएगीं. प्रभुराम चौधरी का कहना है कि कोरोना की दूसरी लहरी तेजी से गांवों में फैल रही है. इसके लिए 'किल कोरोना' अभियान चलाया जा रहा है. गांवों में लोगों को कोरोना कर्फ्यू पालन करने की सलाह दी जा रही है.

वैक्सीनेशन पर ईटीवी भारत से बोले एमपी के स्वास्थ्य मंत्री- सरकार ने दिया 35 लाख डोज का ऑर्डर

बता दें कि हाल ही में रेमडेसिविर इंजेक्शन को लेकर डब्ल्यूएचओ और केंद्र सरकार ने गाइडलाइन में बताया था कि रेमडेसिविर से कोई अच्छे परिणाम नहीं आए हैं. इसके बावजूद एमबीबीएस कर चुके और डॉक्टर रहे स्वास्थ्य मंत्री रेमडेसिविर इंजेक्शन को लेकर कह रहे हैं कि शिवराज सरकार ने लाखों की संख्या में इंजेक्शन मंगा लिए हैं. अब इसकी कमी नहीं आएगी. हालांकि जब उनसे पूछा गया कि एक डॉक्टर होने के नाते आप क्या सलाह देंगे, तो इस पर उनका कोई जवाब नही आया.

भोपाल। स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ने कोरोना कर्फ्यू के चलते मरीजों की संख्या में कमी आने का दावा किया है. हालांकि पिछले दस दिनों के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े बता रहे हैं कि पॉजिटिव मरीजों की संख्या में न के बराबर कमी आई है. वहीं पॉजिटिविटी रेट में पिछले 10 दिन में सिर्फ 3 प्रतिशत के करीब उतार आया है.

स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ने ईटीवी भारत से की खास बात.

स्वास्थ्य मंत्री ने किया दावा
प्रदेश के अस्पतालों में मरीजों के ऑक्सीजन की कमी के चलते मौतें की खबरें थम नहीं रही हैं. वहीं स्वास्थ्य मंत्री का कहना है कि सब कुछ जल्द ही ठीक हो जाएगा. स्वास्थ्य मंत्री के पास प्रदेश के हालातों को लेकर कोई जवाब नहीं है. अब जब विभाग के प्रमुख के पास जबाव नहीं है तो जनता का क्या होगा.

'गांवों में तेजी से फैल रही दूसरी लहर'
ऑक्सीजन की सप्लाई को लेकर सरकार पर लगातार उठ रहे सवालों को लेकर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश में कोरोना मरीजों के लिए बेडों की संख्या बढ़ाई जा रही है. सरकार जनता के स्वास्थ्य के लिए हर संभव कदम उठा रही है. अस्पतालों में जगह नहीं होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसके लिए व्यापक इंतजाम किए हैं. जल्द ही व्यवस्थाएं दुरुस्त हो जाएगीं. प्रभुराम चौधरी का कहना है कि कोरोना की दूसरी लहरी तेजी से गांवों में फैल रही है. इसके लिए 'किल कोरोना' अभियान चलाया जा रहा है. गांवों में लोगों को कोरोना कर्फ्यू पालन करने की सलाह दी जा रही है.

वैक्सीनेशन पर ईटीवी भारत से बोले एमपी के स्वास्थ्य मंत्री- सरकार ने दिया 35 लाख डोज का ऑर्डर

बता दें कि हाल ही में रेमडेसिविर इंजेक्शन को लेकर डब्ल्यूएचओ और केंद्र सरकार ने गाइडलाइन में बताया था कि रेमडेसिविर से कोई अच्छे परिणाम नहीं आए हैं. इसके बावजूद एमबीबीएस कर चुके और डॉक्टर रहे स्वास्थ्य मंत्री रेमडेसिविर इंजेक्शन को लेकर कह रहे हैं कि शिवराज सरकार ने लाखों की संख्या में इंजेक्शन मंगा लिए हैं. अब इसकी कमी नहीं आएगी. हालांकि जब उनसे पूछा गया कि एक डॉक्टर होने के नाते आप क्या सलाह देंगे, तो इस पर उनका कोई जवाब नही आया.

Last Updated : May 2, 2021, 5:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.