भोपाल। प्रदेश सरकार की गाइडलाइन के बाद आज से प्रदेश के समस्त मनोरंजन पार्क आम लोगों के लिए खुल जाएंगे, लेकिन इस दौरान स्वास्थ्य विभाग ने नए निर्देश भी जारी कर दिए हैं. जिसका पालन सख्ती से करना होगा. कोरोना संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए, फिलहाल मनोरंजन पार्क में बुजुर्ग व्यक्ति और 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा, इसके अलावा मनोरंजन पार्क के व्यवस्थापकों को आने वाले लोगों के लिए सोशल डिस्टेंसिंग एवं सभी फेस मास्क पहने इसका कड़ाई से पालन कराना होगा.
स्वास्थ्य विभाग के आयुक्त संजय गोयल के द्वारा प्रदेश के समस्त कलेक्टरों और समस्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को ये नए निर्देश जारी किए गए हैं. विभाग के द्वारा जारी किए गए निर्देश में बताया गया है कि मनोरंजन पार्क में बड़ी संख्या में लोग अपना खाली समय बिताने के लिए आते हैं, इन स्थानों पर भी कोविड-19 में नियंत्रण हेतु आवश्यक सावधानियां बरती जाना बेहद जरूरी है. इस संबंध में भारत सरकार एवं स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 8 अक्टूबर 2020 को जारी निर्देशों के अनुसार प्रदेश में भी नए निर्देश जारी किए जा रहे हैं. जिसका हर हाल में पालन किया जाए.
एंटरटेनमेंट पार्क में आने वाले स्टाफ और अन्य लोगों के द्वारा निम्न जन स्वास्थ्य गतिविधियों का कड़ाई से पालन करना होगा. इस दौरान सभी को आपस में 6 फीट की शारीरिक दूरी रखनी होगी. फेस कवर मास्क का उपयोग अनिवार्य किया गया है. हाथ गंदे ना होने पर भी बार-बार साबुन से और सेनिटाइजर से साफ करने होंगे. इसके अलावा खासतें, छीकंते समय मुंह पर टिशू, रुमाल का उपयोग करना होगा.
इसके अलावा उपयोग किए गए टिशू का सुरक्षित निपटान ढक्कन वाले डस्टबिन में ही किया जाए, अपने स्वास्थ्य की निगरानी लगातार की जाए एवं किसी भी प्रकार के लक्षण होने पर राज्य जिला हेल्पलाइन पर तत्काल संपर्क किया जाए, सार्वजनिक स्थलों पर थूकना पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किया गया है, मनोरंजन पार्क में आने वाले समस्त स्टाफ तथा अन्य लोगों को आरोग्य सेतु तथा सार्थक लाइट ऐप इंस्टॉल करने का परामर्श भी प्रशासन की ओर से दिया जाए. इसके अलावा 65 साल से अधिक उम्र के बुजुर्ग दीर्घकालिक रोग युक्त व्यक्ति, गर्भवती महिलाएं तथा 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को घर पर ही रहने की सलाह दी गई है. समस्त एंटरटेनमेंट पार्क प्रबंधन ऐसे ग्राहकों को घर पर ही रहने की समझाइश दें, ऐसे किसी भी व्यक्ति को इस तरह के मनोरंजन पार्क में प्रवेश नहीं दिया जाएगा.