भोपाल | मध्यप्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए और लोगों को मिलने वाली चिकित्सा सुविधा जन-जन तक किस तरह से पहुंचाई जाए पर ऑन राईटस् बेस्ड एप्रोच टू हेल्थ कांफ्रेंस का आयोजन किया गया, इस आयोजन में मुख्य अतिथि के तौर पर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री तुलसीराम सिलावट मौजूद रहे , कार्यशाला में सरकार द्वारा चलाई जा रही स्वास्थ्य योजनाओं पर भी बात कि गई. साथ ही आए हुए गणमान्य लोगों से भी बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए विशेष चर्चा की .
मंत्री सिलावट ने कांफ्रेंस में स्वैच्छिक संगठनों के प्रतिनिधियों, चिकित्सा विशेषज्ञों, विधि विशेषज्ञों और चिकित्सकों से टेबल टू टेबल परिचय प्राप्त कर चर्चा की. इस कार्यशाला में प्रमुख सचिव लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण पल्लवी जैन गोविल, आयुक्त नितेश व्यास और संचालक डॉ. जे.विजय कुमार कांफ्रेंस में उपस्थित रहे.
तुलसीराम सिलावट ने कहा कि राईट टू हेल्थ के माध्यम से प्रदेश के हर नागरिक को बेहतर से बेहतर सुविधाएँ दी जायेंगी . राईट टू हेल्थ में 42 रोगों पर खास फोकस किया जायेगा, जिनसे औसतन कुल अस्वस्थ होने वालों की संख्या 95 प्रतिशत कम होगा.
मंत्री सिलावट ने कांफ्रेंस में विशेषज्ञों, चिकित्सकों और स्वैच्छिक संगठनों के प्रतिनिधियों से कहा कि स्वस्थ प्रदेश बनाना हम सबकी जवाबदारी है, दृढ़ इच्छा शक्ति और आत्म-विश्वास से हम ऐसा कर पायेंगे, इस योजना से हर आदमी को स्वास्थ्य सुविधा से जोड़ना ही हमारा लक्ष्य है, खान-पान आदि का भी स्वास्थ्य से गहरा नाता है, पिछले तीन वर्षों में कैंसर, किडनी और हृदय रोग संबंधी बीमारियों में वृद्धि मिलावटी खाने के कारण बढ़ी है.