भोपाल। बीजेपी विधायक दल की मीटिंग से बाहर आए नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री हरदीप सिंह डंग ने बताया कि बैठक में सत्र की रणनीति बनाई गई. उन्होंने कहा कि उज्जैन में हुए प्रशिक्षण का फायदा पार्टी को विधानसभा सत्र और मीटिंग के दौरान मिलेगा. वहीं उपाध्यक्ष के पद पर कांग्रेस पर टिप्पणी करते हुए कहा कि जैसा बोया है वैसा ही मिलेगा.
विधायक दल की मीटिंग मे नीतियों पर चर्चा
विधायक दल की बैठक में औपचारिक रूप से दूसरी बार पहुंचे हरदीप सिंह डंग ने कहा कि विधानसभा सत्र को लेकर रणनीती पर चर्चा मीटिंग में हुई. बैठक में तय हुआ की सत्र को कैसे चलाया जाएगा और विपक्ष के तीखे सवालों का जवाब किस तरह से सरकार देगी.
कांग्रेस ने जैसा बोया वैसा काटेंगे
कांग्रेस के विधानसभा में उपाध्यक्ष पद के लिए अपने उम्मीदवार उतारने पर हरदीप सिंह डंग ने कहा कि कांग्रेस अपने पूर्व में किए कार्यों को देख ले, जैसा बोया है वैसा ही काटेंगे, उपाध्यक्ष पद भी भाजपा के खाते में ही जाएगा. पहले भी कांग्रेस सरकार ने अध्यक्ष और उपाध्यक्ष अपने पास रखा था और अब उपाध्यक्ष के लिए चुनाव कराने जा रही है.