भोपाल। राजधानी स्थित सरकारी हमीदिया अस्पताल अपनी लापरवाही के चलते लगातार सुर्खियों में रहता है, पर जब से यहां पर कोरोना वायरस के मरीजों का इलाज किया जा रहा है, तब से ही यहां के मरीज व्यवस्थाओं की तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं.
ऐसे ही एक कोरोना संक्रमित मरीज ने ठीक होने के बाद अस्पताल के स्टाफ और व्यवस्थाओं की तारीफ करते हुए हमीदिया अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर अरुण श्रीवास्तव को पत्र लिखकर धन्यवाद किया.
कोरोना वायरस की पुष्टि होने के बाद एक मरीज को 20 जून 2020 को हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां 30 जून को संक्रमण से ठीक होने के बाद उसे डिस्चार्ज किया गया. इस रोगी ने हमीदिया अस्पताल की सेवा और व्यवस्थाओं को अति उत्तम बताया है. यहां की व्यवस्थाओं की जमकर तारीफ की है. मरीज ने अपने पत्र में अस्पताल के खाने, साफ-सफाई, पानी, डॉक्टर्स, नर्स और सभी मेडिकल स्टाफ की तारीफ करते हुए उन्हें अपने ठीक होने का श्रेय देकर धन्यवाद किया है.
एक ओर हमीदिया अस्पताल से स्वस्थ हुए मरीज यहां की व्यवस्थाओं की तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं. अस्पताल को कोविड-19 केयर सेंटर बनाया गया है. यहां पर करीब 400 बेड कोरोना मरीजों के लिए रखे गए हैं.