भोपाल। कोरोना वायरस के चलते देशभर में चौथी बार लॉक डाउन घोषित किया गया है. जिसके चलते सभी व्यवसाय बंद पड़े हुए हैं. हालांकि जिला प्रशासन द्वारा कुछ व्यवसायियों को दुकानें खोलने की छूट दे दी गई हैं. लेकिन पिछले 2 महीने से कई संस्थान और फिटनेस क्लब बंद पड़े हैं. अब प्रशासन ने व्यापारियों को थोड़ी राहत जरूर दी है. ऐसे में राजधानी भोपाल के जिम संचालकों ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर मदद की गुहार लगाई है. जिम संचालकों ने ज्ञापन में सरकार से आर्थिक मदद और बिजली बिल में छूट दिए जाने की मांग की है.
दरअसल, राजधानी भोपाल में कोरोनावायरस के चलते पिछले 2 महीने से फिटनेस क्लब और जिम बंद पड़े हुए हैं. राजधानी के 80 फ़ीसदी जिम किराए के भवनों में संचालित होते हैं. ऐसे में जिम संचालकों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण संचालकों को अपनी जिम सेंटर खोलने की अनुमति नहीं दी गई है. जिसके चलते आर्थिक संकट उनके ऊपर मडराने लगा है. क्योंकि जिम सेंटर बंद होने से वो किराया नहीं दे पा रहे हैं. जिससे परेशान होकर जिम सेंटर के संचालकों ने ज्ञापन प्रशासन को सौंपकर सरकार से आर्थिक मदद और बिजली बिल माफ करने की गुहार लगाई है.
संचालकों का कहना है कि, उनके जिम में करीब 10 से ज्यादा लोग काम करते हैं. जो जिम से होने वाली आमदनी पर निर्भर हैं. लेकिन 2 महीने से कोरोना वायरस के चलते जिम सेंटर पूरी तरह से बंद हैं. जिससे उनकी कमाई नहीं हो पा रही है और अपने कर्मचारियों को भी वेतन नहीं दे पा रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि, भवन मालिक हमेशा किराए के लिए दबाव बना रहे हैं. जिम बंद होने के बावजूद भी बिजली बिल भरना पड़ रहा है. जिसे लेकर प्रशासन से राहत की मांग करते हुए आर्थिक मदद और बिजली बिल से राहत देने की मांग की है.