ETV Bharat / state

Gujarat Elections: MP के मंत्रियों और सांसद को मिली अहम जिम्मेदारी, सेंट्रल गुजरात में संभालेंगे प्रचार की कमान

gujarat assembly elections के लिए भाजपा नेतृत्व ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इस बार चुनाव वहां पर त्रिकोणीय नजर आ रहा है. कांग्रेस के साथ आम आदमी पार्टी (आप) भी मैदान में अपनी पूरी ताकत के साथ डटी है. यह अलग बात है उसे कितने सीट मिलेंगी. भाजपा ने अपने आस-पास के राज्यों के कुछ नामचीन नेताओं को भी प्रचार के लिए बुला लिया है. इसी कड़ी में मध्यप्रदेश के चार मंत्री और एक सांसद वहां डेरा डाल चुके हैं. हर एक नेता को पांच से लेकर छह विधानसभा की जिम्मेदारी सौंपी गई है. संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा को central gujarat की 37 सीटों की बड़ी जिम्मेदारी मिली है.

gujarat assembly elections
मध्यप्रदेश के मंत्रियों और सांसद को गुजरात में मिली अहम जिम्मेदारी
author img

By

Published : Nov 11, 2022, 7:16 AM IST

Updated : Nov 11, 2022, 7:42 AM IST

भोपाल। प्रदेश की सीमा से लगे गुजरात राज्य के विधानसभा चुनावों में प्रदेश से थोक में नेताओं और कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई गई हैं. संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा को गुजरात में बड़ी जिम्मेदारी (big responsibility) दी गई है. central gujarat की 37 सीटों की जिम्मेदारी मिली है.

गुजरात में चार मंत्री, सांसद कर रहे चुनाव प्रचारः प्रचार करने वालों में प्रदेश सरकार के चार मंत्री और एक सांसद हैं. इन नेताओं को पांच से छह विधानसभा क्षेत्रों का प्रभार दिया गया है.वहीं प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद को भी central gujarat के लिए सक्रिय किया गया है.गुजरात में विधानसभा चुनाव दो चरणों में है.यहां एक और पांच दिसंबर को मतदान होना है. रिजल्ट आठ दिसंबर को आना है. बनासकाठा, दाहोद,भरूच, खेड़ा और प्रदेश की सीमा से सटे दाहोद में प्रदेश के मंत्रियों को प्रभार सौंपा गया है. इसके अलावा कई कार्यकर्ताओं को भी यहां भेजा जा रहा है. ये नेता और कार्यकर्ता वहां के स्थानीय नेताओं से समन्वय बनाकर चुनाव प्रचार की कमान संभालेंगे. इसके लिए उन्हें स्थानीय नेताओं के फोन नंबर भी उपलब्ध कराए गए हैं. नरोत्तम मिश्रा, विश्वास सारंग और अरविंद भदौरिया अपने-अपने प्रभार के जिलों में पहुंच गए हैं. उच्च चिकित्सा मंत्री सारंग भी गुजरात पहुंच चुके हैं. वह वहां तीन दिन कैंप करेंगे.

गुजरात विधानसभा चुनाव 2022: बीजेपी ने जारी की पहली लिस्ट, सीएम भूपेंद्र पटेल को घाटलोदिया से टिकट

किसी मंत्री को पांच तो किसी को सौंपे छह विधानसभा क्षेत्रः प्रदेश के सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया की भरूच जिले की जंबुसर, बागरा, झघडीया, भरूच और अंकलेश्वर विधानसभा की responsibility सौंपी गई हैं. वहीं स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार को खेड़ा जिले की मातर, नडीयाद, महेमदाबाद, महुधा, ठासरा और कपडवंज, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को बाव, थराद, धानेरा, डीसा और दियोदर, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग को दांता, वडगाम, पालनपुर और कांकरेज विधानसभा और सांसद राजेन्द्र पटेल को दाहोद जिले के फतेपुरा, झालोद लीमखेड़ा, दाहोद, गरवाड़ा और देवगढ़ बारीया विधानसभा क्षेत्र की जिम्मेदारी सौंपी गई है. ये मंत्री और सांसद इन विधानसभा क्षेत्रों का पूर्व में भी दौरा कर चुके हैं. अब इन्हें वहां कम से कम तीन दिन रुकने को कहा गया. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बना Gujarat Model देश के साथ ही विश्व में सराहा जा रहा है. गुजरात में बीजेपी की जीत पक्की है, पूरे देश में मोदी जी की योजनाओं को जनता ने पसंद किया है और गुजरात में फिर मोदी जी की जीत होगी.

प्रदेश संगठन महामंत्री भी जाएंगे गुजरातः पार्टी के प्रदेश Organization General Secretary Hitanand Sharma भी संगठनात्मक चुनावी जमावट को लेकर जल्द ही गुजरात में डेरा डालेंगे. वे मध्यप्रदेश की सीमा से लगे तीन दर्जन विधानसभा क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर बूथ मजबूत करने का काम करेंगे. उनका केंद्र दाहोद रहेगा. दाहोद जिला प्रदेश की सीमा प्रदेश के झाबुआ और अलीराजपुर से लगी है. इसके अलावा झाबुआ, अलीराजपुर, धार समेत कई जिलों के कार्यकर्ताओं को भी पार्टी ने गुजरात चुनाव में लगाया है. कई कार्यकर्ता दीपावली के बाद से ही गुजरात पहुंचकर चुनाव प्रचार में जुट गए हैं.

भोपाल। प्रदेश की सीमा से लगे गुजरात राज्य के विधानसभा चुनावों में प्रदेश से थोक में नेताओं और कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई गई हैं. संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा को गुजरात में बड़ी जिम्मेदारी (big responsibility) दी गई है. central gujarat की 37 सीटों की जिम्मेदारी मिली है.

गुजरात में चार मंत्री, सांसद कर रहे चुनाव प्रचारः प्रचार करने वालों में प्रदेश सरकार के चार मंत्री और एक सांसद हैं. इन नेताओं को पांच से छह विधानसभा क्षेत्रों का प्रभार दिया गया है.वहीं प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद को भी central gujarat के लिए सक्रिय किया गया है.गुजरात में विधानसभा चुनाव दो चरणों में है.यहां एक और पांच दिसंबर को मतदान होना है. रिजल्ट आठ दिसंबर को आना है. बनासकाठा, दाहोद,भरूच, खेड़ा और प्रदेश की सीमा से सटे दाहोद में प्रदेश के मंत्रियों को प्रभार सौंपा गया है. इसके अलावा कई कार्यकर्ताओं को भी यहां भेजा जा रहा है. ये नेता और कार्यकर्ता वहां के स्थानीय नेताओं से समन्वय बनाकर चुनाव प्रचार की कमान संभालेंगे. इसके लिए उन्हें स्थानीय नेताओं के फोन नंबर भी उपलब्ध कराए गए हैं. नरोत्तम मिश्रा, विश्वास सारंग और अरविंद भदौरिया अपने-अपने प्रभार के जिलों में पहुंच गए हैं. उच्च चिकित्सा मंत्री सारंग भी गुजरात पहुंच चुके हैं. वह वहां तीन दिन कैंप करेंगे.

गुजरात विधानसभा चुनाव 2022: बीजेपी ने जारी की पहली लिस्ट, सीएम भूपेंद्र पटेल को घाटलोदिया से टिकट

किसी मंत्री को पांच तो किसी को सौंपे छह विधानसभा क्षेत्रः प्रदेश के सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया की भरूच जिले की जंबुसर, बागरा, झघडीया, भरूच और अंकलेश्वर विधानसभा की responsibility सौंपी गई हैं. वहीं स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार को खेड़ा जिले की मातर, नडीयाद, महेमदाबाद, महुधा, ठासरा और कपडवंज, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को बाव, थराद, धानेरा, डीसा और दियोदर, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग को दांता, वडगाम, पालनपुर और कांकरेज विधानसभा और सांसद राजेन्द्र पटेल को दाहोद जिले के फतेपुरा, झालोद लीमखेड़ा, दाहोद, गरवाड़ा और देवगढ़ बारीया विधानसभा क्षेत्र की जिम्मेदारी सौंपी गई है. ये मंत्री और सांसद इन विधानसभा क्षेत्रों का पूर्व में भी दौरा कर चुके हैं. अब इन्हें वहां कम से कम तीन दिन रुकने को कहा गया. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बना Gujarat Model देश के साथ ही विश्व में सराहा जा रहा है. गुजरात में बीजेपी की जीत पक्की है, पूरे देश में मोदी जी की योजनाओं को जनता ने पसंद किया है और गुजरात में फिर मोदी जी की जीत होगी.

प्रदेश संगठन महामंत्री भी जाएंगे गुजरातः पार्टी के प्रदेश Organization General Secretary Hitanand Sharma भी संगठनात्मक चुनावी जमावट को लेकर जल्द ही गुजरात में डेरा डालेंगे. वे मध्यप्रदेश की सीमा से लगे तीन दर्जन विधानसभा क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर बूथ मजबूत करने का काम करेंगे. उनका केंद्र दाहोद रहेगा. दाहोद जिला प्रदेश की सीमा प्रदेश के झाबुआ और अलीराजपुर से लगी है. इसके अलावा झाबुआ, अलीराजपुर, धार समेत कई जिलों के कार्यकर्ताओं को भी पार्टी ने गुजरात चुनाव में लगाया है. कई कार्यकर्ता दीपावली के बाद से ही गुजरात पहुंचकर चुनाव प्रचार में जुट गए हैं.

Last Updated : Nov 11, 2022, 7:42 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.