ETV Bharat / state

दूसरे चरण में खिलाड़ियों को बुलाने के संबंध में खेल प्रशिक्षकों को दिए गए दिशा-निर्देश - कोरोना संक्रमण

दूसरे चरण में खिलाड़ियों को ट्रेनिंग दिए जाने के सम्बन्ध में खेल संचालक के प्रशिक्षकों को महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए गए, ताकि कोरोना संक्रमण का प्रभाव न हो सकें.

Guidelines given to sports coaches
खेल प्रशिक्षकों को दिए गए निर्देश
author img

By

Published : Oct 4, 2020, 4:19 PM IST

भोपाल। दूसरे चरण में बोर्डिग खिलाड़ियों को बुलाने और उन्हें ट्रेनिंग दिए जाने के संबंध में खेल एवं युवा कल्याण विभाग के संचालक पवन कुमार जैन ने विभिन्न खेल प्रशिक्षकों से विस्तृत चर्चा की है. उन्होंने खेल प्रशिक्षकों की अलग-अलग मीटिंग बुलाई, जिसमें ग्वालियर, जबलपुर, शिवपुरी सहित अन्य जिलों के खेल अधिकारियों और प्रशिक्षकों से ऑनलाइन चर्चा कर जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए. इस मौके पर संयुक्त खेल संचालक विनोद प्रधान और बीएस यादव सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे.

पहले चरण में 94 खिलाड़ियों को बुलाया गया था, जो प्रशिक्षणरत हैं. खेल संचालक पवन कुमार जैन ने प्रशिक्षकों से खिलाड़ियों की संख्या और उनकी आवास व्यवस्था के संबंध में चर्चा करते हुए बताया कि प्रथम चरण की तरह दूसरे चरण में बोर्डिंग खिलाड़ियों को शीघ्र बुलाने के लिए कार्य योजना तैयार की जा रही है. उन्होंने बताया कि कोविड-19 संक्रमण को ध्यान में रखते हुए खिलाड़ियों की ट्रेनिंग और उनके उच्च स्तरीय आवास के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही हैं. खेल संचालक ने प्रशिक्षकों से कहा कि वे बोर्डिंग खिलाड़ियों और उनके अभिभावकों से चर्चा करने के बाद खिलाड़ियों की सूची तैयार करें, ताकि इसे अंतिम रूप दिया जा सकें.

डे बोर्डिंग खिलाड़ियों के संबंध में उन्होंने कहा कि ऐसे सभी खिलाड़ियों का कोविड परीक्षण (आरटीपीसीआर टेस्ट) कराया जाए. उन्होंने कोविड संक्रमण के संबंध में सावधानी बरतने के निर्देश देते हुए कहा कि खिलाड़ियों को गाइडलाइन का कड़ाई और गंभीरता के साथ पालन कराया जाना प्रशिक्षकों की जिम्मेदारी है. मास्क, थर्मल स्क्रीनिंग, सैनिटाइजेशन और सोशल डिस्टेंसिंग का उपयोग ही संक्रमण से बचाव का बेहतर जरिया है.

उन्होंने कोविड संक्रमण से बचाव के लिए विभाग द्वारा की जा रही व्यवस्थाओं को मजबूत बनाने के लिए अधिकारियों को आकस्मिक निरीक्षण करने के निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ को को पर्याप्त संख्या में मास्क उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए.

उन्होंने शूटिंग अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक जसपाल राणा, मनशेर सिंह, घुड़सवारी अकादमी के प्रशिक्षक कैप्टन भागीरथ, महिला हॉकी अकादमी के प्रशिक्षक परमजीत सिंह से ऑनलाइन चर्चा की है. खेल संचालक ने एथलेटिक्स प्रशिक्षक एसके प्रसाद, बॉक्सिंग प्रशिक्षक रोशन लाल, ट्रायथलॉन प्रशिक्षक मनोज झा, ताइक्वांडो प्रशिक्षक जगजीत सिंह मांड, जूडो प्रशिक्षक कमला रावत, कराटे प्रशिक्षक जयदेव शर्मा सहित अन्य खेल प्रशिक्षकों से भी चर्चा की, जिन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए.

इसके साथ ही स्पोर्ट्स साइंस सेंटर के प्रभारी डॉ. जीन्स थामस मैथ्यू और भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) द्वारा कोविड-19 के संबंध में जारी नई गाइडलाइन से प्रशिक्षकों को अवगत कराया गया.

भोपाल। दूसरे चरण में बोर्डिग खिलाड़ियों को बुलाने और उन्हें ट्रेनिंग दिए जाने के संबंध में खेल एवं युवा कल्याण विभाग के संचालक पवन कुमार जैन ने विभिन्न खेल प्रशिक्षकों से विस्तृत चर्चा की है. उन्होंने खेल प्रशिक्षकों की अलग-अलग मीटिंग बुलाई, जिसमें ग्वालियर, जबलपुर, शिवपुरी सहित अन्य जिलों के खेल अधिकारियों और प्रशिक्षकों से ऑनलाइन चर्चा कर जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए. इस मौके पर संयुक्त खेल संचालक विनोद प्रधान और बीएस यादव सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे.

पहले चरण में 94 खिलाड़ियों को बुलाया गया था, जो प्रशिक्षणरत हैं. खेल संचालक पवन कुमार जैन ने प्रशिक्षकों से खिलाड़ियों की संख्या और उनकी आवास व्यवस्था के संबंध में चर्चा करते हुए बताया कि प्रथम चरण की तरह दूसरे चरण में बोर्डिंग खिलाड़ियों को शीघ्र बुलाने के लिए कार्य योजना तैयार की जा रही है. उन्होंने बताया कि कोविड-19 संक्रमण को ध्यान में रखते हुए खिलाड़ियों की ट्रेनिंग और उनके उच्च स्तरीय आवास के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही हैं. खेल संचालक ने प्रशिक्षकों से कहा कि वे बोर्डिंग खिलाड़ियों और उनके अभिभावकों से चर्चा करने के बाद खिलाड़ियों की सूची तैयार करें, ताकि इसे अंतिम रूप दिया जा सकें.

डे बोर्डिंग खिलाड़ियों के संबंध में उन्होंने कहा कि ऐसे सभी खिलाड़ियों का कोविड परीक्षण (आरटीपीसीआर टेस्ट) कराया जाए. उन्होंने कोविड संक्रमण के संबंध में सावधानी बरतने के निर्देश देते हुए कहा कि खिलाड़ियों को गाइडलाइन का कड़ाई और गंभीरता के साथ पालन कराया जाना प्रशिक्षकों की जिम्मेदारी है. मास्क, थर्मल स्क्रीनिंग, सैनिटाइजेशन और सोशल डिस्टेंसिंग का उपयोग ही संक्रमण से बचाव का बेहतर जरिया है.

उन्होंने कोविड संक्रमण से बचाव के लिए विभाग द्वारा की जा रही व्यवस्थाओं को मजबूत बनाने के लिए अधिकारियों को आकस्मिक निरीक्षण करने के निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ को को पर्याप्त संख्या में मास्क उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए.

उन्होंने शूटिंग अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक जसपाल राणा, मनशेर सिंह, घुड़सवारी अकादमी के प्रशिक्षक कैप्टन भागीरथ, महिला हॉकी अकादमी के प्रशिक्षक परमजीत सिंह से ऑनलाइन चर्चा की है. खेल संचालक ने एथलेटिक्स प्रशिक्षक एसके प्रसाद, बॉक्सिंग प्रशिक्षक रोशन लाल, ट्रायथलॉन प्रशिक्षक मनोज झा, ताइक्वांडो प्रशिक्षक जगजीत सिंह मांड, जूडो प्रशिक्षक कमला रावत, कराटे प्रशिक्षक जयदेव शर्मा सहित अन्य खेल प्रशिक्षकों से भी चर्चा की, जिन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए.

इसके साथ ही स्पोर्ट्स साइंस सेंटर के प्रभारी डॉ. जीन्स थामस मैथ्यू और भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) द्वारा कोविड-19 के संबंध में जारी नई गाइडलाइन से प्रशिक्षकों को अवगत कराया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.