भोपाल| प्रदेश के गवर्नर लाल जी टंडन ने विश्वविद्यालय की ग्रेडिंग करने वाली संस्था नैक को पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने नैक के ग्रेडिंग चक्र को 6 महीने के लिए आगे बढ़ाने की मांग की हैं. यह मांग कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए लिया गया है.
राज्यपाल के सचिव मनोहर दुबे ने बताया कि प्रदेश में आठ शासकीय और पांच निजी विश्वविद्यालयों को नैक ग्रेडिंग प्राप्त है. इनमें से 5 विश्वविद्यालयों की नैक ग्रेडिंग की मान्यता मार्च से नवंबर के बीच है. सभी विश्वविद्यालय नैक ग्रेडिंग के अगले चक्र के लिए सेल्फ स्टडी रिपोर्ट (एस.एस.आर.) तैयार करने की प्रक्रिया में है. इसके लिए सभी विश्वविद्यालयों ने नैक के समक्ष रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं की हैं. लेकिन कोविड-19 के कहर को देखते हुए विश्वविद्यालयों के लिए एस.एस.आर. की रिपोर्ट अगले नैक ग्रेडिंग चक्र के लिए प्रस्तुत करना सम्भव नहीं है. उन्होंने बताया कि नैक ग्रेडिंग तिथि बढ़ाने से विश्वविद्यालय नैक के समक्ष विधिवत अपना प्रक्ररण प्रस्तुत कर सकेंगे.
शासकीय विश्वविद्यालयों की नैक वैधता
- बरकतुउल्ला विश्वविद्यालय की अप्रैल 2020 तक
- जीवाजी विश्वविद्यालय की मार्च 2020 तक
- महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय की सितंबर 2020 तक
- रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय की मार्च 2020 तक
- एपीएस विश्वविद्यालय रीवा की जनवरी 2021 तक
- विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन की नवम्बर 2020तक
- राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय भोपाल की जून 2023 तक
- देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर को 2020 में ही नैक वैधता प्राप्त हुई है.
निजी विश्विद्यालयों की नैक वैधता
- जेपी यूनिवर्सिटी गुना की नवम्बर 2021
- रवीन्द्रनाथ टैगोर भोपाल की नवम्बर 2021
- आईटीएम यूनिवर्सिटी ग्वालियर की अगस्त 2023
- पीपुल्स यूनिवर्सिटी भोपाल की नवम्बर 2023
- महर्षि महेश योगी वैदिक विश्वविद्यालय कटनी की नवम्बर 2023 तक