ETV Bharat / state

MP में बढ़ेगी सरकारी शराब दुकानों की संख्या : नरोत्तम मिश्रा

author img

By

Published : Jan 18, 2021, 2:00 PM IST

Updated : Jan 18, 2021, 5:38 PM IST

मुरैना जिले में जहरीली शराब पीने से 25 लोगों की मौत के बाद शिवराज सरकार ने प्रदेश में सरकारी शराब दुकानें बढ़ाने का फैसला लिया है.

Narottam Mishra
नरोत्तम मिश्रा

भोपाल। मुरैना में जहां एक तरफ जहरीली शराब पीने से अब तक 25 लोग मौत के मुंह में समा चुके हैं. वहीं दूसरी तरफ सरकार प्रदेश में शराब दुकानों की संख्या बढ़ाने पर विचार कर रही है. जबकि विपक्ष में रहते इन्ही लोगों ने तत्कालीन कमलनाथ सरकार के शराब बिक्री के कदम का विरोध जताया था. जबकि आज सरकार खुद ही प्रदेश में शराब दुकानें बढ़ाना चाहती है. बता दें मध्यप्रदेश में पिछले एक साल में जहरीली शराब से करीब 48 मौतों का मामला सामने आ चुका है. उज्जैन, रतलाम और मुरैना में अवैध और जहरीली शराब के कारण लोगों की मौत हो चुकी है.ऐसी स्थिति में प्रदेश की शिवराज सरकार शराब दुकानों की संख्या बढ़ाने जा रही है. जिससे प्रदेश में अवैध शराब और जहरीली शराब की बिक्री पर अंकुश लग सके.

नरोत्तम मिश्रा

महंगी शराब और शराब दुकानों की कमी के कारण बढ़ेगी अवैध शराब की बिक्री

दरअसल गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का मानना है कि मध्यप्रदेश में पिछले दिनों अवैध और जहरीली शराब के कारण मौतों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है. इसकी वजह प्रदेश के दूरस्थ और सुदूर अंचलों में सरकारी शराब दुकान ना होना है. उन अंचलों में सरकारी शराब दुकान ना होने के कारण अवैध शराब का कारोबार फैलता है. लोग अवैध शराब खरीदना शुरू कर देते हैं, इसलिए इस तरह के हादसे सामने आ रहे हैं.

दूरस्थ और सुदूर अंचलों में बड़े शराब दुकानों की संख्या

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का कहना है कि इस सिलसिले में आज मुख्यमंत्री बैठक भी लेने वाले हैं. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि व्यक्तिगत रूप से मुख्यमंत्री से आग्रह करूंगा कि जहां वैधानिक दुकान नहीं है, वहां आगामी वित्तीय वर्ष में नजदीक दुकान खोलने का विचार किया जाए. जिससे जो अमानक शराब आ जाती है, उस अवैध शराब पर अंकुश लगेगा. जो डिपो द्वारा डिग्री तय की गई हुई शराब बिकेगी, तो अवैध शराब पर अपने आप अंकुश लगेगा.

पढ़ें:SIT ने मुरैना जहरीली शराब कांड की जांच रिपोर्ट सरकार को सौंपी

क्या है मामला ?

मुरैना में पिछले सोमवार को जहरीली शराब पीने से लोगों की मौत हो गई और कई को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया. मंगलवार देर रात जहां मौत का आंकड़ा 16 था. बुधवार को यह संख्या बढ़कर 21 हो गया. गुरूवार को तीन और लोगों की मौत हो गई. जिसके बाद मौत का यह आंकड़ा 24 पहुंच गया था. वहीं आज शनिवार-रविवार की दरमियानी रात को मुरैना जिले के दिमनी थाना क्षेत्र के छिछावली गांव में जहरीली शराब ने एक और मौत हो गई है. जिसके बाद यह आंकड़ा बढ़कर 25 पहुंच गया है. जबकि 9 लोग ग्वालियर और 10 लोग मुरैना जिला अस्पताल में भर्ती हैं.

भोपाल। मुरैना में जहां एक तरफ जहरीली शराब पीने से अब तक 25 लोग मौत के मुंह में समा चुके हैं. वहीं दूसरी तरफ सरकार प्रदेश में शराब दुकानों की संख्या बढ़ाने पर विचार कर रही है. जबकि विपक्ष में रहते इन्ही लोगों ने तत्कालीन कमलनाथ सरकार के शराब बिक्री के कदम का विरोध जताया था. जबकि आज सरकार खुद ही प्रदेश में शराब दुकानें बढ़ाना चाहती है. बता दें मध्यप्रदेश में पिछले एक साल में जहरीली शराब से करीब 48 मौतों का मामला सामने आ चुका है. उज्जैन, रतलाम और मुरैना में अवैध और जहरीली शराब के कारण लोगों की मौत हो चुकी है.ऐसी स्थिति में प्रदेश की शिवराज सरकार शराब दुकानों की संख्या बढ़ाने जा रही है. जिससे प्रदेश में अवैध शराब और जहरीली शराब की बिक्री पर अंकुश लग सके.

नरोत्तम मिश्रा

महंगी शराब और शराब दुकानों की कमी के कारण बढ़ेगी अवैध शराब की बिक्री

दरअसल गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का मानना है कि मध्यप्रदेश में पिछले दिनों अवैध और जहरीली शराब के कारण मौतों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है. इसकी वजह प्रदेश के दूरस्थ और सुदूर अंचलों में सरकारी शराब दुकान ना होना है. उन अंचलों में सरकारी शराब दुकान ना होने के कारण अवैध शराब का कारोबार फैलता है. लोग अवैध शराब खरीदना शुरू कर देते हैं, इसलिए इस तरह के हादसे सामने आ रहे हैं.

दूरस्थ और सुदूर अंचलों में बड़े शराब दुकानों की संख्या

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का कहना है कि इस सिलसिले में आज मुख्यमंत्री बैठक भी लेने वाले हैं. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि व्यक्तिगत रूप से मुख्यमंत्री से आग्रह करूंगा कि जहां वैधानिक दुकान नहीं है, वहां आगामी वित्तीय वर्ष में नजदीक दुकान खोलने का विचार किया जाए. जिससे जो अमानक शराब आ जाती है, उस अवैध शराब पर अंकुश लगेगा. जो डिपो द्वारा डिग्री तय की गई हुई शराब बिकेगी, तो अवैध शराब पर अपने आप अंकुश लगेगा.

पढ़ें:SIT ने मुरैना जहरीली शराब कांड की जांच रिपोर्ट सरकार को सौंपी

क्या है मामला ?

मुरैना में पिछले सोमवार को जहरीली शराब पीने से लोगों की मौत हो गई और कई को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया. मंगलवार देर रात जहां मौत का आंकड़ा 16 था. बुधवार को यह संख्या बढ़कर 21 हो गया. गुरूवार को तीन और लोगों की मौत हो गई. जिसके बाद मौत का यह आंकड़ा 24 पहुंच गया था. वहीं आज शनिवार-रविवार की दरमियानी रात को मुरैना जिले के दिमनी थाना क्षेत्र के छिछावली गांव में जहरीली शराब ने एक और मौत हो गई है. जिसके बाद यह आंकड़ा बढ़कर 25 पहुंच गया है. जबकि 9 लोग ग्वालियर और 10 लोग मुरैना जिला अस्पताल में भर्ती हैं.

Last Updated : Jan 18, 2021, 5:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.