भोपाल। कमलनाथ सरकार अब मैग्निफिसेंट मध्यप्रदेश के बाद अब विदेशी निवेश की संभावनाएं तलाशेगी. इसके लिए मुख्यमंत्री कमलनाथ विदेश जाकर निवेशकों से मुलाकात करेंगे और इसकी शुरुआत दुबई से होगी.
मुख्यमंत्री कमलनाथ अधिकारियों के साथ पांच और छह नवंबर को दुबई का दौरा करेंगे. इस दौरान निवेशकों से चर्चा होगी और दूसरे दौरे में ब्रिटेन, चीन, जापान का दौरान होगा. बता दें कि प्रदेश में इजराइल की एवगोल, ब्राजील की फैटीला, नार्वे की स्टेट क्राफ्ट, अमेरिका की पारफार्मा, टेक्नो की ऑटोमेटिव, केस न्यू हॉलैंड और प्राक्टर एंड गैंबल के साथ जापान की ब्रिजस्टोन कंपनियां निवेश के प्रस्ताव दे चुकी हैं.
इजराइल की एवगोल ने पीथमपुर में प्लांट लगाने के लिए 20 एकड़ जमीन का ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा कर कराया गया है और इसके साथ ही नार्वे की स्टेट क्राफ्ट आस्टा के पास आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के क्षेत्र में बड़ा निवेश का प्रस्ताव दिया है.
इसके साथ ही ऑनलाइन कारोबार करने वाली कई कंपनियों के केन्द्र भी यहां स्थापित होंगे. वहीं प्राक्टल एंड गैंबल को मंडीदीप में विस्तार के लिए पैकेज को मंजूर किया जा चुका है.
जापान की ब्रिजस्टोन के प्रतिनिधियों से कमलनाथ की मैग्निफिसेंट एमपी के दौरान मुलाकात की थी और उन्हें प्रदेश में काम करने का न्योता भी दिया गया था. गौरतलब है कि इंदौर में आयोजित मैग्निफिसेंट एमपी के दौरान देश-विदेश के कई उद्योगपति जुटे थे, जिसमें कई उद्योगपतियों ने निवेश का भरोसा दिलाया है.