भोपाल। मध्यप्रदेश में जहरीली शराब से हुई मौतों पर घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए राज्य सरकार कानून को और कठोर बनाने जा रही है. इसको लेकर अगले विधानसभा सत्र में सरकार संशोधन विधेयक लाने जा रही है. इसका प्रस्ताव मंगलवार को होने जा रही कैबिनेट की बैठक में लाया जा सकता है. बैठक में मुख्यमंत्री ने शिवपुरी में भारी बारिश के चलते पार्वती नदी में आई बाढ़ को लेकर चलाए जा रहे राहत कार्य के संबंध में शिवपुरी कलेक्टर से चर्चा की और लोगों को एयरलिफ्ट कराने एयरफोर्स से भी संपर्क किया.
मुख्यमंत्री ने कहा डिस्टलरी पर रखें निगरानी
मंत्रालय में कानून व्यवस्था को लेकर बैठक में मुख्यमंत्री ने अवैध शराब पर लगाम लगाने के लिए सख्ती से पेश आने के निर्देश दिए. सीएम ने कहा कि यदि डिस्टलरी नियम विरुद्ध काम कर करेगी तो उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाए. बैठक में बताया गया कि इसको लेकर आगामी विधानसभा सत्र में बिल भी लाया जा रहा है. सीएम ने कहा कि पड़ोसी राज्यों से अवैध शराब को रोकने के लिए संबंधित राज्यों से जल्द ही चर्चा की जाएगी.
ऑपरेशन मुस्कान में 938 बच्चे रिकवर
मध्यप्रदेश में गायब हुए बच्चों को ढूंढने के लिए चलाए गए ऑपरेशन मुस्कान के तहत 938 बच्चों को बरामद करने में सफलता हासिल की गई है. बैठक में बताया गया कि बरामद किए गए बच्चों में 117 बेटे और बाकी बेटियां हैं. यह ऑपरेशन 15 जुलाई से प्रदेश भर में चलाया जा रहा है.
शराबकांड पर पुलिस का एक्शनः पुलिस ने सात आरोपियों को किया गिरफ्तार, चार पर लगाई रासुका
बाढ़ राहत कार्यों की समीक्षा
बैठक में मुख्यमंत्री ने बारिश की स्थितियों की समीक्षा की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने शिवपुरी में पार्वती नदी में आई बाढ़ से फंसे लोगों को निकालने चलाए जा रहे रेस्क्यू ऑपरेशन को लेकर शिवपुरी कलेक्टर से चर्चा की. मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि गृह मंत्र नरोत्तम मिश्रा और राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत पूरी स्थिति पर नजर बनाए रखें. बैठक में बताया गया कि पार्वती और कूनो नदी में फंसे 60 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित बचाया गया है. बैठक में बाकी फंसे लोगों को निकालने के लिए एयरफोर्स की मदद लेने के निर्देश दिए गए.