भोपाल। राजधानी के शाहजहानी पार्क में अतिथि विद्वानों का प्रदर्शन लगातार जारी है, लेकिन सरकार इनकी पीड़ा समझने को तैयार नहीं है. प्रदर्शन कर रही छिंदवाड़ा की अतिथि विद्वान ने सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा है कि मेरी शादी हुए चार महीने ही हुए हैं, लेकिन मैं 2 महीने से प्रदर्शन कर रही हूं, अगर तलाक हुआ तो इसका जिम्मेदार कौन होगा.
दरअसल प्रदेश के अतिथि विद्वान नियमितीकरण की मांग को लेकर पिछले 90 दिनों से राजधानी के शाहजानी पार्क में प्रदर्शन कर रहे हैं, इसके बावजूद अभी तक उनकी मांगे पूरी नहीं हुई है. छिंदवाड़ा जिले के बिछुआ कॉलेज की प्रदर्शनकारी अतिथि विद्वान शशिकला पटेल का कहना है कि उनकी शादी को मात्र 4 महीने ही हुए हैं, जिसमें से 2 महीने से ज्यादा का समय शाहजानी पार्क में धरना देते हुए ही बीत गया है. यदि ऐसी स्थिति में मुझे तलाक मिलता है तो फिर इसका जवाबदार कौन होगा.