भोपाल। अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव पर मध्य प्रदेश में भी सरकारी अवकाश घोषित किया जाएगा. राज्य सरकार ने इसकी तैयारी कर रही है. सामान्य प्रशासन विभाग में इस संबंध में प्रस्ताव तैयार कर मुख्य सचिव को भेज दिया है. जल्दी 22 जनवरी को शासकीय अवकाश घोषित होने के आदेश जारी हो जाएंगे. 22 जनवरी को सरकारी दफ्तरों के अलावा सभी सरकारी स्कूल कॉलेज की छुट्टी भी घोषित की जाएगी. उधर प्रदेश सरकार भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर प्रदेश भर में कई आयोजन करने जा रही है. इसके आदेश जारी हो चुके हैं.
22 जनवरी को प्रदेश के सभी सरकारी भवन जगमगाएंगे
अयोध्या में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को मध्य प्रदेश में भी धूमधाम से बनाया जाएगा. 22 जनवरी को प्रदेश के सतपुड़ा भवन, वल्लभ भवन, सीएम हाउस, राज भवन और विधानसभा सहित राज्य व संभाग स्तर और जिला स्तर के सरकारी दफ्तरों को लाइटिंग से जगमगाया जाएगा. इसके अलावा प्रदेश सरकार की तरफ से रामलीला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को जगह-जगह लाइव दिखाए जाने के भी इंतजाम किए जाएंगे.
22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा
उत्तर प्रदेश के सभी मंदिरों में 16 जनवरी से लेकर 22 जनवरी तक जन सहयोग से राम कीर्तन कराए जाएंगे. सभी मंदिरों में दीप जलाए जाएंगे. हर घर में दीपोत्सव के लिये आमजन को जागृत किया जायेगा. प्रदेश के नगरों और गांव में मौजूद राम मंडलियों को मोहल्लों व गांव में स्थानीय कार्यक्रम के लिये प्रेरित किया जायेगा. प्रदेश के प्रमुख मंदिरों में ट्रस्ट समितियों द्वारा धर्मगुरुओं के साथ समन्वय कर 22 जनवरी को भंडारों का आयोजन किया जायेगा.
22 जनवरी तक मंदिरों में होंगे राम कीर्तन
प्रदेश के मुख्य मंदिरों में टीवी. स्क्रीन लगाकर अयोध्या में भगवान श्रीराम की प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया जायेगा. सभी नगरों में नगरीय विकास एवं आवास विभाग व गांव में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के माध्यम से 21 जनवरी तक विशेष सफाई अभियान चलाया जायेगा. संस्कृति विभाग द्वारा श्रीरामचरित लीला समारोह 21 जनवरी, 2024 तक रतलाम, मंदसौर, उज्जैन, इंदौर, खण्डवा, आगर-मालवा, देवास, सीहोर, छिंदवाड़ा, जबलपुर, अनूपपुर, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना, ग्वालियर, दतिया, निवाड़ी, रीवा एवं दमोह में आयोजित किये जायेंगे.
यहां पढ़ें... |
देश में केंद्रीय कर्मियों को आधे दिन की छुट्टी
हालांकि मध्य प्रदेश सरकार का सरकारी कर्मचारियों को लेकर छुट्टी का आधिकारिक ऐलान करना बाकी है. इधर केंद्र सरकार ने सभी केंद्रीय कर्मचारियों के लिए 22 जनवरी को आधे दिन की लीव देने का ऐलान कर दिया है (Centre govt declares leave on 22nd Jan). केंद्रीय कर्मचारी इसकी डिमांड कर रहे थे. इधर मध्य प्रदेश में भी केंद्र सरकार के सभी ऑफिसेस आधे दिन बंद रहेंगे. इसे लेकर अब मध्य प्रदेश में भी कर्मचारियों ने डिमांड शुरु कर दी है.
कहां मिलेगा आधे दिन का अवकाश
22 जनवरी को अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के मद्देनजर आज केन्द्र सरकार ने भी सभी केन्द्रीय कार्यालयों समेत संस्थानो में 22 जनवरी को आधे दिन का अवकाश घोषित किया गया है. इसमें कहा गया है कि इस दिन दोपहर 2.30 बजे तक शासकीय केन्द्रीय कार्यालयों और संस्थानों में आधे दिन का अवकाश रहेगा. भारत सरकार के डिप्टी सेकेट्री की और से जारी किए गए पत्र में ये कहा गया है कि सभी मंत्रालयों समेत सभी विभाग इसका पालन करें.
किन राज्यों में है 22 जनवरी को पूरा अवकाश
भारत में यूपी समेत हरियाणा और छत्तीसगढ और गोआ की सरकारों ने 22 जनवरी के दिन पूरे दिन का अवकाश घोषित किया है. यहां इसी मंशा से ये अवकाश दिया गया है कि कर्मचारी भी अयोध्या में होने जा रही भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा समारोह का हिस्सा बन सकें.