ETV Bharat / state

मध्य प्रदेश में 22 जनवरी को सरकारी छुट्टी का होगा ऐलान, रामलला प्राण प्रतिष्ठा के दिन होंगे भव्य आयोजन - half day holiday central govt

Madhya Pradesh 22 January Holiday: 22 जनवरी यानि की अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा की तारीख, इस दिन को पूरे देश में दीवाली के जैसे मनाया जाएगा. इसे लेकर पहले उत्तर प्रदेश सरकार ने छुट्टी का ऐलान किया और अब केंद्र सरकार ने भी आधे दिन की छुट्टी सरकारी कर्मचारियों को दे दी है. मध्य प्रदेश में भी 22 जनवरी को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के दिन सरकारी छुट्टी रहेगी.

Madhya Pradesh 22 January Holiday
मध्य प्रदेश में 22 जनवरी को सरकारी छुट्टी
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 14, 2024, 3:18 PM IST

Updated : Jan 18, 2024, 7:10 PM IST

भोपाल। अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव पर मध्य प्रदेश में भी सरकारी अवकाश घोषित किया जाएगा. राज्य सरकार ने इसकी तैयारी कर रही है. सामान्य प्रशासन विभाग में इस संबंध में प्रस्ताव तैयार कर मुख्य सचिव को भेज दिया है. जल्दी 22 जनवरी को शासकीय अवकाश घोषित होने के आदेश जारी हो जाएंगे. 22 जनवरी को सरकारी दफ्तरों के अलावा सभी सरकारी स्कूल कॉलेज की छुट्टी भी घोषित की जाएगी. उधर प्रदेश सरकार भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर प्रदेश भर में कई आयोजन करने जा रही है. इसके आदेश जारी हो चुके हैं.

22 जनवरी को प्रदेश के सभी सरकारी भवन जगमगाएंगे

अयोध्या में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को मध्य प्रदेश में भी धूमधाम से बनाया जाएगा. 22 जनवरी को प्रदेश के सतपुड़ा भवन, वल्लभ भवन, सीएम हाउस, राज भवन और विधानसभा सहित राज्य व संभाग स्तर और जिला स्तर के सरकारी दफ्तरों को लाइटिंग से जगमगाया जाएगा. इसके अलावा प्रदेश सरकार की तरफ से रामलीला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को जगह-जगह लाइव दिखाए जाने के भी इंतजाम किए जाएंगे.

mp government offices closed jan 22
22 जनवरी को मध्य प्रदेश में सरकारी छुट्टी

22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा

उत्तर प्रदेश के सभी मंदिरों में 16 जनवरी से लेकर 22 जनवरी तक जन सहयोग से राम कीर्तन कराए जाएंगे. सभी मंदिरों में दीप जलाए जाएंगे. हर घर में दीपोत्सव के लिये आमजन को जागृत किया जायेगा. प्रदेश के नगरों और गांव में मौजूद राम मंडलियों को मोहल्लों व गांव में स्थानीय कार्यक्रम के लिये प्रेरित किया जायेगा. प्रदेश के प्रमुख मंदिरों में ट्रस्ट समितियों द्वारा धर्मगुरुओं के साथ समन्वय कर 22 जनवरी को भंडारों का आयोजन किया जायेगा.

22 जनवरी तक मंदिरों में होंगे राम कीर्तन

प्रदेश के मुख्य मंदिरों में टीवी. स्क्रीन लगाकर अयोध्या में भगवान श्रीराम की प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया जायेगा. सभी नगरों में नगरीय विकास एवं आवास विभाग व गांव में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के माध्यम से 21 जनवरी तक विशेष सफाई अभियान चलाया जायेगा. संस्कृति विभाग द्वारा श्रीरामचरित लीला समारोह 21 जनवरी, 2024 तक रतलाम, मंदसौर, उज्जैन, इंदौर, खण्डवा, आगर-मालवा, देवास, सीहोर, छिंदवाड़ा, जबलपुर, अनूपपुर, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना, ग्वालियर, दतिया, निवाड़ी, रीवा एवं दमोह में आयोजित किये जायेंगे.

यहां पढ़ें...

देश में केंद्रीय कर्मियों को आधे दिन की छुट्टी

हालांकि मध्य प्रदेश सरकार का सरकारी कर्मचारियों को लेकर छुट्टी का आधिकारिक ऐलान करना बाकी है. इधर केंद्र सरकार ने सभी केंद्रीय कर्मचारियों के लिए 22 जनवरी को आधे दिन की लीव देने का ऐलान कर दिया है (Centre govt declares leave on 22nd Jan). केंद्रीय कर्मचारी इसकी डिमांड कर रहे थे. इधर मध्य प्रदेश में भी केंद्र सरकार के सभी ऑफिसेस आधे दिन बंद रहेंगे. इसे लेकर अब मध्य प्रदेश में भी कर्मचारियों ने डिमांड शुरु कर दी है.

Centre declares leave on 22nd Jan
देश में केंद्रीय कर्मियों को आधे दिन की छुट्टी

कहां मिलेगा आधे दिन का अवकाश

22 जनवरी को अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के मद्देनजर आज केन्द्र सरकार ने भी सभी केन्द्रीय कार्यालयों समेत संस्थानो में 22 जनवरी को आधे दिन का अवकाश घोषित किया गया है. इसमें कहा गया है कि इस दिन दोपहर 2.30 बजे तक शासकीय केन्द्रीय कार्यालयों और संस्थानों में आधे दिन का अवकाश रहेगा. भारत सरकार के डिप्टी सेकेट्री की और से जारी किए गए पत्र में ये कहा गया है कि सभी मंत्रालयों समेत सभी विभाग इसका पालन करें.

किन राज्यों में है 22 जनवरी को पूरा अवकाश

भारत में यूपी समेत हरियाणा और छत्तीसगढ और गोआ की सरकारों ने 22 जनवरी के दिन पूरे दिन का अवकाश घोषित किया है. यहां इसी मंशा से ये अवकाश दिया गया है कि कर्मचारी भी अयोध्या में होने जा रही भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा समारोह का हिस्सा बन सकें.

भोपाल। अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव पर मध्य प्रदेश में भी सरकारी अवकाश घोषित किया जाएगा. राज्य सरकार ने इसकी तैयारी कर रही है. सामान्य प्रशासन विभाग में इस संबंध में प्रस्ताव तैयार कर मुख्य सचिव को भेज दिया है. जल्दी 22 जनवरी को शासकीय अवकाश घोषित होने के आदेश जारी हो जाएंगे. 22 जनवरी को सरकारी दफ्तरों के अलावा सभी सरकारी स्कूल कॉलेज की छुट्टी भी घोषित की जाएगी. उधर प्रदेश सरकार भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर प्रदेश भर में कई आयोजन करने जा रही है. इसके आदेश जारी हो चुके हैं.

22 जनवरी को प्रदेश के सभी सरकारी भवन जगमगाएंगे

अयोध्या में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को मध्य प्रदेश में भी धूमधाम से बनाया जाएगा. 22 जनवरी को प्रदेश के सतपुड़ा भवन, वल्लभ भवन, सीएम हाउस, राज भवन और विधानसभा सहित राज्य व संभाग स्तर और जिला स्तर के सरकारी दफ्तरों को लाइटिंग से जगमगाया जाएगा. इसके अलावा प्रदेश सरकार की तरफ से रामलीला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को जगह-जगह लाइव दिखाए जाने के भी इंतजाम किए जाएंगे.

mp government offices closed jan 22
22 जनवरी को मध्य प्रदेश में सरकारी छुट्टी

22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा

उत्तर प्रदेश के सभी मंदिरों में 16 जनवरी से लेकर 22 जनवरी तक जन सहयोग से राम कीर्तन कराए जाएंगे. सभी मंदिरों में दीप जलाए जाएंगे. हर घर में दीपोत्सव के लिये आमजन को जागृत किया जायेगा. प्रदेश के नगरों और गांव में मौजूद राम मंडलियों को मोहल्लों व गांव में स्थानीय कार्यक्रम के लिये प्रेरित किया जायेगा. प्रदेश के प्रमुख मंदिरों में ट्रस्ट समितियों द्वारा धर्मगुरुओं के साथ समन्वय कर 22 जनवरी को भंडारों का आयोजन किया जायेगा.

22 जनवरी तक मंदिरों में होंगे राम कीर्तन

प्रदेश के मुख्य मंदिरों में टीवी. स्क्रीन लगाकर अयोध्या में भगवान श्रीराम की प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया जायेगा. सभी नगरों में नगरीय विकास एवं आवास विभाग व गांव में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के माध्यम से 21 जनवरी तक विशेष सफाई अभियान चलाया जायेगा. संस्कृति विभाग द्वारा श्रीरामचरित लीला समारोह 21 जनवरी, 2024 तक रतलाम, मंदसौर, उज्जैन, इंदौर, खण्डवा, आगर-मालवा, देवास, सीहोर, छिंदवाड़ा, जबलपुर, अनूपपुर, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना, ग्वालियर, दतिया, निवाड़ी, रीवा एवं दमोह में आयोजित किये जायेंगे.

यहां पढ़ें...

देश में केंद्रीय कर्मियों को आधे दिन की छुट्टी

हालांकि मध्य प्रदेश सरकार का सरकारी कर्मचारियों को लेकर छुट्टी का आधिकारिक ऐलान करना बाकी है. इधर केंद्र सरकार ने सभी केंद्रीय कर्मचारियों के लिए 22 जनवरी को आधे दिन की लीव देने का ऐलान कर दिया है (Centre govt declares leave on 22nd Jan). केंद्रीय कर्मचारी इसकी डिमांड कर रहे थे. इधर मध्य प्रदेश में भी केंद्र सरकार के सभी ऑफिसेस आधे दिन बंद रहेंगे. इसे लेकर अब मध्य प्रदेश में भी कर्मचारियों ने डिमांड शुरु कर दी है.

Centre declares leave on 22nd Jan
देश में केंद्रीय कर्मियों को आधे दिन की छुट्टी

कहां मिलेगा आधे दिन का अवकाश

22 जनवरी को अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के मद्देनजर आज केन्द्र सरकार ने भी सभी केन्द्रीय कार्यालयों समेत संस्थानो में 22 जनवरी को आधे दिन का अवकाश घोषित किया गया है. इसमें कहा गया है कि इस दिन दोपहर 2.30 बजे तक शासकीय केन्द्रीय कार्यालयों और संस्थानों में आधे दिन का अवकाश रहेगा. भारत सरकार के डिप्टी सेकेट्री की और से जारी किए गए पत्र में ये कहा गया है कि सभी मंत्रालयों समेत सभी विभाग इसका पालन करें.

किन राज्यों में है 22 जनवरी को पूरा अवकाश

भारत में यूपी समेत हरियाणा और छत्तीसगढ और गोआ की सरकारों ने 22 जनवरी के दिन पूरे दिन का अवकाश घोषित किया है. यहां इसी मंशा से ये अवकाश दिया गया है कि कर्मचारी भी अयोध्या में होने जा रही भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा समारोह का हिस्सा बन सकें.

Last Updated : Jan 18, 2024, 7:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.