ETV Bharat / state

ईटीवी भारत से गोपाल भार्गव की खास बातचीत, किसानों की समस्याओं पर आंदोलन की कही बात

राजधानी भोपाल में किसानों की समस्याओं को लेकर 4 नवंबर को बीजेपी आंदोलन करने जा रही है, जिसका नेतृत्व नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव करेंगे.

नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव
author img

By

Published : Oct 31, 2019, 11:18 AM IST

भोपाल। प्रदेश में किसानों की समस्याओं को लेकर राजधानी भोपाल में बीजेपी 4 नवंबर को प्रदेशव्यापी आंदोलन करने जा रही है, जिसका नेतृत्व मध्य प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव करेंगे. बीजेपी का दावा है कि हजारों की संख्या में किसान इस आंदोलन में इकठ्ठा होंगे.

बीजेपी का आरोप है कि सरकार की नीतियों के चलते प्रदेश के किसान लगातार आत्महत्या कर रहे हैं और कमलनाथ सरकार की तरफ से उन्हें मदद नहीं मिल रही है. नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि जब से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी है, तब से हजारों की संख्या में किसानों ने आत्महत्या कर ली है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की वादाखिलाफी से किसान बेहद परेशान हैं.

ईटीवी भारत से गोपाल भार्गव की खास बातचीत

गोपाल भार्गव ने कहा कि किसानों की समस्याओं को लेकर 4 नवंबर को बीजेपी हजारों की संख्या में एकत्र होकर सरकार के खिलाफ आंदोलन करेगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश का किसान अतिवृष्टि के चलते पीड़ित है. उन्होंने कहा कि सर्वे भी नहीं हुआ है और जहां हुआ है, वहां आज तक राहत राशि नहीं मिली है.

गोपाल भार्गव ने कहा कि अभी तीन दिन पहले भी बीना में आत्महत्या का मामला सामने आया था. सिलवानी में भी ऐसी ही घटना हुई थी. सरकार के गठन के बाद लगभग हजार से ज्यादा किसानों ने आत्महत्या कर ली है, क्योंकि कमलनाथ सरकार ने आश्वासन दिया था कि हमारी सरकार बनी, तो दो लाख का ऋण माफ कर दिया जाएगा, लेकिन अभी तक सरकार ने अपना वादा नहीं निभाया है, वहीं फसल का बीमा भी नहीं हुआ और किसान डिफॉल्टर भी घोषित हो गया. किसान एक तो मौसम की मार से परेशान है, तो वहीं सरकार की कर्ज माफी के छलावे से भी परेशान है.

भोपाल। प्रदेश में किसानों की समस्याओं को लेकर राजधानी भोपाल में बीजेपी 4 नवंबर को प्रदेशव्यापी आंदोलन करने जा रही है, जिसका नेतृत्व मध्य प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव करेंगे. बीजेपी का दावा है कि हजारों की संख्या में किसान इस आंदोलन में इकठ्ठा होंगे.

बीजेपी का आरोप है कि सरकार की नीतियों के चलते प्रदेश के किसान लगातार आत्महत्या कर रहे हैं और कमलनाथ सरकार की तरफ से उन्हें मदद नहीं मिल रही है. नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि जब से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी है, तब से हजारों की संख्या में किसानों ने आत्महत्या कर ली है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की वादाखिलाफी से किसान बेहद परेशान हैं.

ईटीवी भारत से गोपाल भार्गव की खास बातचीत

गोपाल भार्गव ने कहा कि किसानों की समस्याओं को लेकर 4 नवंबर को बीजेपी हजारों की संख्या में एकत्र होकर सरकार के खिलाफ आंदोलन करेगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश का किसान अतिवृष्टि के चलते पीड़ित है. उन्होंने कहा कि सर्वे भी नहीं हुआ है और जहां हुआ है, वहां आज तक राहत राशि नहीं मिली है.

गोपाल भार्गव ने कहा कि अभी तीन दिन पहले भी बीना में आत्महत्या का मामला सामने आया था. सिलवानी में भी ऐसी ही घटना हुई थी. सरकार के गठन के बाद लगभग हजार से ज्यादा किसानों ने आत्महत्या कर ली है, क्योंकि कमलनाथ सरकार ने आश्वासन दिया था कि हमारी सरकार बनी, तो दो लाख का ऋण माफ कर दिया जाएगा, लेकिन अभी तक सरकार ने अपना वादा नहीं निभाया है, वहीं फसल का बीमा भी नहीं हुआ और किसान डिफॉल्टर भी घोषित हो गया. किसान एक तो मौसम की मार से परेशान है, तो वहीं सरकार की कर्ज माफी के छलावे से भी परेशान है.

Intro:भोपाल।प्रदेश के किसानों की समस्याओं को लेकर विपक्षी दल बीजेपी आगामी 4 नवंबर को प्रदेश व्यापी आंदोलन करने जा रही है। बीजेपी का आरोप है कि सरकार की नीतियों के चलते प्रदेश का किसान लगातार आत्महत्या कर रहा है और सरकार किसी तरह की मदद नहीं कर रही है। किसानों की समस्याओं को लेकर हम सड़कों पर उतरेंगे और किसानों को उनका हक दिलाने के लिए सरकार की नींद हराम करेंगे। राजधानी भोपाल में मध्यप्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव आंदोलन का नेतृत्व करेंगे। नेता प्रतिपक्ष ने आरोप लगाया है कि जब से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी है, तब से हजार से ज्यादा किसान आत्महत्या कर चुके हैं। प्रदेश सरकार की वादाखिलाफी के चलते किसान परेशान हैं और किसानों की समस्याओं को लेकर हम हजारों की संख्या में एकत्र होकर सरकार के खिलाफ आंदोलन करेंगे।


Body:मध्यप्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा है कि 4 नवंबर को होने वाले हमारे आंदोलन की तैयारियां जोरों से चल रही हैं। प्रदेश का किसान बहुत बड़ी संख्या में अतिवृष्टि के कारण पीड़ित है, परेशान हैं। सर्वे भी नहीं हुआ है और जहां हो गया है,वहां आज तक राहत राशि नहीं मिली है। किसान दुखी है, रोज आत्महत्याएं हो रही हैं। अभी 3 दिन पहले बीना में आत्महत्या का मामला सामने आया, कल सिलवानी में भी ऐसी घटना सामने आई है। हफ्ते में तीन चार किसानों की आत्महत्याओं की खबर आ जाती है। मैं मानकर चलता हूं कि सरकार के गठन के बाद लगभग हजार से ज्यादा किसानों ने आत्महत्या इसलिए कर ली क्योंकि उन्हें आश्वासन दिया गया था कि हमारी सरकार बनी तो दो लाख का ऋण माफ कर देंगे, लेकिन कर्जा माफ नहीं हुआ। ना फसल बीमा हुआ और किसान डिफाल्टर हो गया। यह सारा का सारा किसान एक तो मौसम की मार और बैंक की कर्ज माफी के छलावे के कारण मारा गया है।


Conclusion:नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने कहा है कि किसानों के लिए जो राहत राशि और कर्ज माफी के अलावा हम लोग खाद, बीज पर भी जो कर्ज दिया करते थे। बल्कि मूल पर 100 के बदले 90 रुपए वापस लेते थे, 10 रूपये छोड़ देते थे। भावांतर की राशि देते थे, सब्जियां नष्ट होती थी, तो प्याज खरीदते थे, भले हमें नष्ट करना पड़ता था। लेकिन हमने किसानों को आत्महत्या नहीं करनी दी। बिजली के बिल बड़े हुए आ रहे हैं। सारे विषयों को लेकर 4 तारीख को आंदोलन हैं। जिसमें हजारों की संख्या में किसान शामिल होकर विरोध व्यक्त करेंगे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.