भोपाल। नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने कमलनाथ सरकार के बजट को खोखला बताया है. उन्होंने कहा कि बजट में कहीं से भी ये बात नहीं दिखाई गई कि राजस्व की प्राप्ति कहां से होगी. कांग्रेस सरकार ने सिर्फ आंकड़ों का खेल खेला है. उन्होंने कहा कि राज्य की आवश्यकताएं कैसे पूरी होंगी, ये बजट में नहीं बताया गया.
नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने कहा कि 2 लाख 14 हजार करोड़ रुपए के जरिए राज्य की आवश्यकताएं कैसे पूरी होंगी, ये साफ नहीं किया गया. उन्होंने कहा कि सहकारी संस्थाओं को पैसा नहीं दिया गया, जिससे किसानों को खाद-बीज नहीं मिल पा रहा है.
गोपाल भार्गव ने कहा कि बजट में की गई ज्यादातर योजनाएं ऐसी गिनाई गई हैं, जो पूर्ववर्ती बीजेपी की शिवराज सरकार के कार्यकाल में पूरी हुईं. कांग्रेस ने उनका क्रेडिट लेने का काम किया है. गोपाल भार्गव ने बजट को शेरो-शायरी वाला बजट बताया है. गोपाल भार्गव ने आरोप लगाया कि वित्तमंत्री तरूण भनोत ने बीजेपी सरकार की कमियों को दर्शाने का काम किया है.
बता दें कि प्रदेश के वित्त मंत्री तरुण भनोत ने आज प्रदेश सरकार का पहला पूर्णकालिक बजट पेश किया है. जिस पर सवाल उठाते हुए नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने कहा कि कांग्रेस ने आंकड़ों की बाजीगरी दिखाई है. उन्होंने पूछा कि राजस्व कैसे बढ़ेगा और इतने बड़े बजट के लिए राशि की पूर्ति कैसे होगी. उन्होंने कहा कि कमलनाथ सरकार का बजट अंधा है.