भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा में बजट सत्र का आज पहला दिन है. विपक्ष ने इस दौरान सरकार से विश्वासमत साबित करने की बात कही थी. इसको लेकर राज्यपाल को भी बीजेपी ने ज्ञापन दिया था, लेकिन विधानसभा सत्र की कार्यवाही में आज बजट भाषण के अलावा किसी दूसरी कार्यवाही का जिक्र नहीं है. इसको लेकर नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव का कहना है कि हमने इस मामले में राज्यपाल को ज्ञापन दिया था, लेकिन सरकार में नैतिकता नहीं बची है.
गोपाल भार्गव ने मुख्यमंत्री कमलनाथ से नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देने की मांग की है. भार्गव ने कहा सरकार अल्पमत में है और ऐसे में सरकार को इस्तीफा दे देना चाहिए. बता दें राज्यपाल ने फ्लोर टेस्ट का आदेश दिया है. जिसको लेकर सस्पेंस जारी है.