भोपाल। मध्य प्रदेश के करीब साढ़े चार लाख पेंशनर्स के महंगाई भत्ते में शिवराज सरकार (Shivraj Government) वृद्धि करने जा रही है. सूत्रों के मुताबिक वित्त विभाग ने प्रस्ताव तैयार कर लिया है और महंगाई भत्ता में 5% बढ़ोतरी का प्रस्ताव दिया गया है. दरअसल छत्तीसगढ़ सरकार ने महंगाई राहत भत्ता 5% बढ़ाया है.
अच्छी खबर: MP के शासकीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते की दर में 17% की वृद्धि, कुल DA की दर हुई 171%
5 फीसदी बढ़ेगा महंगाई भत्ता
शिवराज सरकार (Shivraj Government) प्रदेश के पेंशनर्स को तोहफा देने की तैयारी में है. दरअसल छत्तीसगढ़ सरकार(Chhattisgarh Government) ने महंगाई राहत भत्ता 5% बढ़ाया है, ऐसे में माना जा रहा है कि प्रदेशके पेंशनरों को भी ये राहत मिलेगी, क्योंकि दोनों राज्यों के बीच राहत को लेकर सहमति होना जरूरी है. बता दें कि साल 2000 के पहले जो भी कर्मचारी सेवानिवृत्त हुए हैं उनके महंगाई भत्ते के भुगतान का 74% भार मध्य प्रदेश और 26% छत्तीसगढ़ को उठाना पड़ता है और इसीलिए छत्तीसगढ़ की सहमति मिलने के बाद मप्र पेंशन कर्मचारियों का महंगाईं भत्ता 5% बढ़ जाएगा.
सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 20%
बता दें कि मध्य प्रदेश सरकार ने अधिकारी और कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 8% से बढ़ाकर 20% कर दिया है और राज्य सरकार के पेंशनर्स भी लगातार सरकार पर दबाव बना रहे थे, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा प्रस्ताव को सैद्धांतिक सहमति मिलने के बाद इसे छत्तीसगढ़ सरकार के पास भेजा जाएगा, जिससे अक्टूबर से भुगतान किया जा सके.