भोपाल। सोने चांदी की कीमतों (Gold and Silver Rate) में लगातार फेरबदल हो रहा है. गुरुवार को भी सर्राफा बाजार में यही हाल रही. आज सोने और चांदी दोनों की ही कीमतों में उछाल देखने को मिला है. बीते दिनों मिली मामूली राहत के बाद फिर से सोने के दाम बढ़ गए. सोने (Today Gold Rate) में यह वृद्धि 300 रुपये दर्ज की गई है. भोपाल में 24 कैरेट सोने के दाम 47,750 रुपए प्रति 10 ग्राम रहे.
सोने चांदी के दामों में हुई वृद्धि
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal Gold Rate) में 15 सितंबर को 24 कैरेट सोने के दाम 47,440 रुपये प्रति 10 ग्राम थे. वहीं 10 ग्राम 22 कैरेट सोना 45,180 रुपये में बिक रहा था. आज 24 कैरेट सोने का दाम 47,750 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया है. वहीं 22 कैरेट सोने के कीमत 45,580 रुपये प्रति 10 ग्राम रही. वहीं चांदी के भाव में भी 300 रुपये का उछाल देखने को मिला. 15 सितंबर को 67,400 रुपये (Bhopal Silver Rate Yesterday) प्रति किलो के हिसाब से बिकने वाली चांदी आज 67,700 रुपये प्रति किलो में बिकेगी.
कैसे तय होती है सोने की कीमत
ज्यादातर सोने की ज्वेलरी 22 कैरेट ( 22 Carat Gold) में बनती है. इसी के आधार पर ज्वैलरी की कीमत भी तय होती है. गोल्ड ज्वेलरी (Gold Jewelry) की कीमत सोने की बाजार कीमत के साथ-साथ सोने की शुद्धता, मेकिंग चार्ज, सोने का वजन और जीएसटी के (GST on Gold) आधार पर तय होती है. गहने की कीमत = एक ग्राम सोने की कीमत x सोने के गहने का वजन + मेकिंग चार्ज प्रति ग्राम + जीएसटी के आधार पर निकाली जाती है. सोने की ज्वैलरी खरीदने पर इसकी कीमत और मेकिंग चार्ज (Making Charge of Gold) पर 3 फीसदी का गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) लगता है.
मिस्ड कॉल से जानें भाव
22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल (Know Rate With Missed Call) दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स (Today Gold Update) की जानकारी के लिए www.ibja.co पर देख सकते हैं.
येलो गोल्ड की शुद्धता की पहचान ऐसे करें
24 कैरेट सोना (24 Carat Gold) सबसे शुद्ध होता है. आम तौर पर ज्वेलरी बनाने के लिए 22 कैरेट सोने का इस्तेमाल किया जाता है, जिसमें 91.66 फीसदी सोना होता है. अगर आप 22 कैरेट सोने की ज्वेलरी लेते हैं तो आपको पता होना चाहिए कि इसमें 22 कैरेट गोल्ड के साथ 2 कैरेट कोई और मेटल मिक्स किया गया है. ज्वेलरी में शुद्धता को लेकर हॉलमार्क (Hallmark on Gold) से जुड़े 5 तरह के निशान होते हैं, और ये निशान ज्वेलरी में होते हैं.
Gold Silver Price Today: जारी हुआ सोने-चांदी का भाव, जानें अपने शहर में गोल्ड-सिल्वर का रेट
हॉलमार्क पर दें ध्यान
गहने खरीदते समय (Quality of Gold) हॉलमार्क का विशेष ध्यान रखें. हॉलमार्किंग से इस बात की गारंटी होती है कि जो सामान दुकानदार ने ग्राहक को बेचा है, वह उतने ही कैरेट का है, जितना आभूषण पर लिखा है. हॉलमार्किंग भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम (Bureau of Indian Standards Act) के तहत होती है.