भोपाल। सोना और चांदी के भावों में उतार-चढ़ाव जारी है. सोने की कीमतों में गिरावट के चलते कई लोग सोना खरीदने की तैयारी कर रहे हैं. बाजार से संकेत आ रहे हैं कि आने वाले दिनों में सोने के दामों में कमी आ सकती है. विशेषज्ञों का मानना है कि शादियों का सीजन जाने के साथ ही सोने के भाव थोड़े नीचे आने के आसार है.
भोपाल में आज का भाव
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में प्रदेश में सबसे महंगा सोना मिल रहा है. हालांकि पिछले दिनों में भोपाल में सोने के भाव में कमी आई है. भोपाल में सोमवार को 24 कैरेट सोने की कीमत 49,625 रुपए प्रति दस ग्राम है. प्रदेश के अन्य शहरों के मुकाबले भोपाल में सोना सबसे महंगा बिक रहा है.
इंदौर में आज का भाव
इंदौर में सोने के भावों मे तेजी दिखाई दे रही है. इंदौर में सोमवार को 24 कैरेट सोने के दाम 48,510 रुपए प्रति दस ग्राम है. इंदौर में चांदी के भावों में भी तेजी दिखाई दे रही है. इंदौर में चांदी के दाम 73,200 रुपए प्रति किलो है.
जून तिमाही में गोल्ड ईटीएफ में 1,328 करोड़ रुपये का निवेश
ग्वालियर में आज का भाव
ग्वालियर में आज सोने के भाव में तेजी है. ग्वालियर में 22 कैरेट सोना 42,180 रुपए प्रति दस ग्राम के हिसाब से बिक रहा है. विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले दिनों में सोने के भावों में कमी आ सकती है.