भोपाल| गर्मी के सीजन के साथ ही शॉपिंग का सिलसिला शुरू हो चुका है. गर्मी को देखते हुए लोग ऐसे फैब्रिक को चुनते हैं जो वैदर फ्रेंडली हो. गर्मी को देखते हुए शहर में इस बार ग्लोबल इंडिया एक्जीबिशन का आयोजन किया गया. जिसमें पूरे देश से आये हुए फैशन डिजाइनर और इंटीरियर डेकोरेटर्स ने स्टॉल लगाए हैं.
एक्जीबिशन की आयोजनकर्ता डॉ तनु साहनी ने बताया कि इस प्रदर्शनी में पूरे देश की अलग-अलग जगहों जैसे जयपुर, इंदौर, भोपाल, लखनऊ, बनारस, मुम्बई से कलाकार आए हैं, जिन्होंने अपने ज्वेलरी डिजाइन, इंटीरियर डिजाइन, फैशन डिजाइंस का यहां पर स्टॉल लगाया है. इन स्टॉल में हर जगह के पारम्परिक कला की डिजाइन को प्रदर्शित किया गया है. इस एक्जीबिशन में लोगों को पारंपरिक और वेस्टर्न दोनों ही डिजाइन की वैरायटी मिल जाएगी.
एक्जिबिशन की सबसे खास बात यह है कि इससे पहले पूरे देश के कलाकारों ने ऑल इन वन एक्जीबिशन नहीं लगाया होगा. जहां हमें हर जगह की परंपरा देखने को मिले. भोपाल की डिजाइनर सृष्टि ने अपने स्टॉल के बारे में बताया कि वह कॉटन के कपड़े पर काम करती हैं और उनकी कोशिश रहती है कि इंडियन और ब्लॉक प्रिंट को मिलाकर कुछ नया करने की.