भोपाल। मंत्री तुलसी सिलावट से सवाल पूछने वाली छात्रा उपासना शर्मा ने आज राजधानी भोपाल पहुंचकर राज्य महिला आयोग से इसकी शिकायत की है. छात्रा ने महिला आयोग में शिकायती आवेदन देते हुए आरोपियों के खिलाफ की गई एफआईआर में आईटी एक्ट की धाराएं बढ़ाने की मांग की है. इस दौरान छात्रा ने इंदौर पुलिस पर भी प्रताड़ित करने के आरोप लगाए हैं.
छात्रा ने कहा कि, कई जगह भटकने के बाद इंदौर पुलिस ने इस मामले में एफआईआर तो दर्ज कर ली, लेकिन आरोपियों के खिलाफ मामूली धाराएं लगाई हैं, जबकि आरोपियों ने सोशल मीडिया पर छात्रा के खिलाफ अभद्र टिप्पणियां की थी. छात्रा ने सोशल मीडिया पर की गई अभद्र टिप्पणी के स्क्रीन शॉट्स भी महिला आयोग को शिकायती आवेदन के साथ दिए हैं.
इस मामले में राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष शोभा ओझा ने कहा है कि, लोकतंत्र में किसी भी नागरिक को अपनी बात रखने या सवाल पूछने का पूरा अधिकार है, इसके बावजूद सवाल पूछने पर छात्रा के खिलाफ सोशल मीडिया पर गलत बातें लिखी गई है. उन्होंने कहा कि, छात्रा ने महिला आयोग में शिकायती आवेदन दिया है, जिस पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि, इंदौर में एक कार्यक्रम के दौरान छात्रा ने मंत्री तुलसी सिलावट से दल बदलने को लेकर कुछ सवाल पूछे थे, जिसके बाद से ही सोशल मीडिया पर छात्रा को लेकर अभद्र कमेंट किए जा रहे थे.