भोपाल। पूर्व विधायकों की सुविधाओं को लेकर विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने बढ़ोतरी की पैरवी की है. विधानसभा परिसर में पूर्व विधायकों की परिषद के साथ विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने बैठक की. पूर्व विधायकों को मिलने वाली सुविधाओं को लेकर चर्चा की गई. विधानसभा अध्यक्ष के कक्ष में पूर्व विधायकों की परिषद के साथ अध्यक्ष गिरीश गौतम ने बैठक की. जिसमें खासतौर से पूर्व विधायकों की सुविधाओं में बढ़ोतरी करने को लेकर चर्चा की गई.
पूर्व विधायकों के पेंशन भत्ता पर चर्चा
विधानसभा अध्यक्ष ने बताया पूर्व विधायकों की एक गाड़ी में फास्ट ट्रैक लगाने, 1 AC में एक यात्रा की सुविधा प्रदान करने पर सहमति बनी है. इसके अलावा पूर्व विधायकों को प्रोटोकॉल के तहत सम्मान दिए जाने और पेंशन भत्ता को रिवाइज करने पर भी चर्चा हुई. बैठक में विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने पूर्व विधायकों को उनकी मांगों को लेकर आश्वस्त किया है.
ममता दीदी के नाटक का होगा पर्दाफाश- कैलाश विजयवर्गीय
जब से गिरीश गौतम ने विधानसभा अध्यक्ष का पद संभाला है तभी से वह कई नवाचार कर रहे हैं. इसमें महिला दिवस पर महिला सभापति बनाना, महिला विधायकों को सवाल पूछने को लेकर प्राथमिकता देना है. उसके बाद 15 मार्च को पहली बार चुनकर आए विधायकों को प्रश्न लगाने पूछने की को लेकर प्राथमिकता देना प्रमुख है. इसके साथ ही पूर्व विधायकों की सुविधाओं को बढ़ाने वाले विषट पर सोमवार को परिषद के साथ चर्चा हुई. इस चर्चा में कई पूर्व विधायक शामिल हुए.