भोपाल। मध्य प्रदेश खेल अकादमी के पूर्व खिलाड़ी गौरव चौहान ने दक्षिण एशियाई खेल (सेफ गेम्स) में बॉक्सिंग में देश को स्वर्ण पदक दिलाया है. ये खेल प्रतियोगिता नेपाल की राजधानी काठमांडू में आयोजित हो रही है.
काठमांडू में हो रहे दक्षिण एशियाई खेल में मध्य प्रदेश खेल अकादमी के पूर्व खिलाड़ी गौरव चौहान ने बॉक्सिंग के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाड़ी सनाउल्लाह को 4-1 से परास्त कर देश को स्वर्ण पदक दिलाया है.
इससे पहले सेमीफाइनल मुकाबले में गौरव ने नेपाल के मुक्केबाज को 5-0 से परास्त कर फाइनल में जगह बनाई थी. बता दें कि 2009 से 2017 तक मध्य प्रदेश राज्य बॉक्सिंग अकादमी के खिलाड़ी रहे गौरव चौहान ने बॉक्सिंग प्रशिक्षक रोशनलाल ने प्रशिक्षण लिया है. साथ ही 2017-18 में वे अकादमी के एसोसिएट मेंबर भी रहे हैं.