ETV Bharat / state

भोपाल में बहेगी ज्ञान की गंगा, 13 जनवरी से भोपाल लिटरेचर फेस्ट के पांचवें संस्करण का होगा आयोजन

अगले वर्ष मध्य जनवरी में मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में बहेगी ज्ञान की गंगा. यहां 13 जनवरी से त्रिदिवसीय लिटरेचर एंड आर्ट फेस्टिवल (BLF) के पांचवें संस्करण का आयोजन किया जा रहा है. सोसाइटी फॉर कल्चर एंड एनवायरमेंट के अध्यक्ष राघव चंद्रा के अनुसार इस महाआयोजन में देश की विभिन्न संस्थाओं को नेतृत्व प्रदान कर चुके दिग्गज शिरकत करेंगे. (Ganga of knowledge will flow in bhopal)

ganga of knowledge will flow in bhopal
भोपाल में बहेगी ज्ञान की गंगा
author img

By

Published : Dec 23, 2022, 2:21 PM IST

Updated : Dec 23, 2022, 2:46 PM IST

भोपाल में बहेगी ज्ञान की गंगा

भोपाल। लिटरेचर एंड आर्ट फेस्टिवल (BLF) का पांचवां संस्करण 13, 14 और 15 जनवरी को भोपाल के बहुकला केंद्र भारत भवन में आयोजित किया जाएगा. तीन दिनों तक चलने वाले इस महोत्सव में बड़ी संख्या में जाने-माने विचारक, लेखक, पूर्व नौकरशाह, पर्यावरणविद और अन्य हस्तियां शामिल होंगी. अर्थव्यवस्था, चीन और पाकिस्तान के साथ राजनयिक सम्बंध, विज्ञान, रामायण, महाभारत, उपनिषद व पुराण, देवदासी परंपरा, वास्तुकला सहित भारतीय सिनेमा, एलजीबीटीक्यू, रक्षा रणनीति, पर्यावरण और वन्य जीवन तक विभिन्न विषयों पर होगा बौद्धिक विचार विमर्श. उद्घाटन सत्र में होगा गुंदेचा बंधुओं का गायन और समापन में लता मुंशी की प्रस्तुति तथा विभिन्न पुरुस्कारों का वितरण होगा. (Ganga of knowledge will flow in bhopal)

भोपाल में वॉल आर्ट फेस्टिवल का हुआ शुभारंभ, 16 दिसंबर तक निशुल्क रहेगी प्रदर्शनी

कार्यक्रम में आएंगी नामचीन हस्तियांः पूर्व आईएएस अधिकारी एवं BLF का आयोजन करने वाली संस्था सोसाइटी फॉर कल्चर एंड एनवायरनमेंट के अध्यक्ष, राघव चंद्रा ने बताया कि इस वर्ष के प्रमुख आकर्षण भूपेंद्र यादव, केंद्रीय वन और पर्यावरण मंत्री (बीजेपी पर एक पुस्तक के लेखक), कबीर बेदी, टाटा संस के निदेशक आर. गोपालकृष्ण, पूर्व राजनयिक टीसीए राघवन, शरत सभरवाल, लेखक और पत्रकार स्वपन दासगुप्ता, नीति आयोग के पूर्व प्रमुख मोंटेक सिंह अहलुवालिया और उनके बाद बने अध्यक्ष राजीव कुमार, इकोनॉमिक्स टाइम्स के एडिटर टीके अरुण, पूर्व सीएजी और क्रिकेट प्रशासक विनोद राय, ज्ञानपीठ अवार्डी दामोदर मौजो, पंजाब के पूर्व सीएस रमेश इंदर सिंह जिन्होंने 1984 के ऑपरेशन ब्लू स्टार पर एक किताब लिखी है. दिव्य भानु सिंह चावड़ा जिन्होंने चीता पर अनुसंधान करके प्रस्तावित किया कि चीता को लाया जाए, वर्ल्ड वाइड फण्ड के निदेशक रवि सिंह, चिन्तक अनीता भोगले और अपर्णा पिरमला, रुजुता दिवेकर (जानी-मानी न्यूट्रीशियन व एक्सरसाइज साइंस एक्सपर्ट), भारतीय-अमेरिकी वास्तुकार क्रिस्टोफर बेनिंजर और फोटोग्राफर आदित्य आर्य और गणितज्ञ प्रोफेसर एसके बंडी और मुंबई IIT के डॉ. दाणी, पद्मश्री कत्थक डांसर शोभना नारायण, फेमिना की एडिटर सत्य सरन इत्यादि आकर्षण होंगे. (Renowned celebrities will come in program)

उद्देश्य तब सफल होगा जब भोपाल के हर घर में किताबें होंगीः भोपाल के पुस्तक-प्रेमियों और रचनात्मक लोगों से ज्ञान की विभिन्न धाराओं को आत्मसात करने के लिए बड़े पैमाने पर आगे आने और इस समृद्ध और बौद्धिक रूप से जीवंत आयोजन में भाग लेने की अपील की गई है ताकि इसे एक भव्य सफलता मिल सके. दर्शकों के लिए साहित्य प्रश्नोत्तरी प्रश्नों को आकर्षक पुरस्कारों के साथ पूरे कार्यक्रम के सत्रों के बीच अंतरित किया जाएगा. हमारा मंतव्य तब हासिल होगा जब मध्य प्रदेश किताबों के क्षेत्र में अग्रणी हो, और भोपाल के हर घर में किताबें हों, और होटल्स में भी टीवी के साथ साथ किताबें भी हों. उन्होंने यह भी बताया कि फेस्टिवल के दौरान पद्मश्री भालू मोंधे कि कृतियों की प्रदर्शनी भी लगेगी. साथ ही राज्य स्तरीय कविता प्रतियोगिता के अंतिम मुकाबले भी आयोजित होंगे. (Fifth edition of BLF to be held from January 13)

भोपाल में बहेगी ज्ञान की गंगा

भोपाल। लिटरेचर एंड आर्ट फेस्टिवल (BLF) का पांचवां संस्करण 13, 14 और 15 जनवरी को भोपाल के बहुकला केंद्र भारत भवन में आयोजित किया जाएगा. तीन दिनों तक चलने वाले इस महोत्सव में बड़ी संख्या में जाने-माने विचारक, लेखक, पूर्व नौकरशाह, पर्यावरणविद और अन्य हस्तियां शामिल होंगी. अर्थव्यवस्था, चीन और पाकिस्तान के साथ राजनयिक सम्बंध, विज्ञान, रामायण, महाभारत, उपनिषद व पुराण, देवदासी परंपरा, वास्तुकला सहित भारतीय सिनेमा, एलजीबीटीक्यू, रक्षा रणनीति, पर्यावरण और वन्य जीवन तक विभिन्न विषयों पर होगा बौद्धिक विचार विमर्श. उद्घाटन सत्र में होगा गुंदेचा बंधुओं का गायन और समापन में लता मुंशी की प्रस्तुति तथा विभिन्न पुरुस्कारों का वितरण होगा. (Ganga of knowledge will flow in bhopal)

भोपाल में वॉल आर्ट फेस्टिवल का हुआ शुभारंभ, 16 दिसंबर तक निशुल्क रहेगी प्रदर्शनी

कार्यक्रम में आएंगी नामचीन हस्तियांः पूर्व आईएएस अधिकारी एवं BLF का आयोजन करने वाली संस्था सोसाइटी फॉर कल्चर एंड एनवायरनमेंट के अध्यक्ष, राघव चंद्रा ने बताया कि इस वर्ष के प्रमुख आकर्षण भूपेंद्र यादव, केंद्रीय वन और पर्यावरण मंत्री (बीजेपी पर एक पुस्तक के लेखक), कबीर बेदी, टाटा संस के निदेशक आर. गोपालकृष्ण, पूर्व राजनयिक टीसीए राघवन, शरत सभरवाल, लेखक और पत्रकार स्वपन दासगुप्ता, नीति आयोग के पूर्व प्रमुख मोंटेक सिंह अहलुवालिया और उनके बाद बने अध्यक्ष राजीव कुमार, इकोनॉमिक्स टाइम्स के एडिटर टीके अरुण, पूर्व सीएजी और क्रिकेट प्रशासक विनोद राय, ज्ञानपीठ अवार्डी दामोदर मौजो, पंजाब के पूर्व सीएस रमेश इंदर सिंह जिन्होंने 1984 के ऑपरेशन ब्लू स्टार पर एक किताब लिखी है. दिव्य भानु सिंह चावड़ा जिन्होंने चीता पर अनुसंधान करके प्रस्तावित किया कि चीता को लाया जाए, वर्ल्ड वाइड फण्ड के निदेशक रवि सिंह, चिन्तक अनीता भोगले और अपर्णा पिरमला, रुजुता दिवेकर (जानी-मानी न्यूट्रीशियन व एक्सरसाइज साइंस एक्सपर्ट), भारतीय-अमेरिकी वास्तुकार क्रिस्टोफर बेनिंजर और फोटोग्राफर आदित्य आर्य और गणितज्ञ प्रोफेसर एसके बंडी और मुंबई IIT के डॉ. दाणी, पद्मश्री कत्थक डांसर शोभना नारायण, फेमिना की एडिटर सत्य सरन इत्यादि आकर्षण होंगे. (Renowned celebrities will come in program)

उद्देश्य तब सफल होगा जब भोपाल के हर घर में किताबें होंगीः भोपाल के पुस्तक-प्रेमियों और रचनात्मक लोगों से ज्ञान की विभिन्न धाराओं को आत्मसात करने के लिए बड़े पैमाने पर आगे आने और इस समृद्ध और बौद्धिक रूप से जीवंत आयोजन में भाग लेने की अपील की गई है ताकि इसे एक भव्य सफलता मिल सके. दर्शकों के लिए साहित्य प्रश्नोत्तरी प्रश्नों को आकर्षक पुरस्कारों के साथ पूरे कार्यक्रम के सत्रों के बीच अंतरित किया जाएगा. हमारा मंतव्य तब हासिल होगा जब मध्य प्रदेश किताबों के क्षेत्र में अग्रणी हो, और भोपाल के हर घर में किताबें हों, और होटल्स में भी टीवी के साथ साथ किताबें भी हों. उन्होंने यह भी बताया कि फेस्टिवल के दौरान पद्मश्री भालू मोंधे कि कृतियों की प्रदर्शनी भी लगेगी. साथ ही राज्य स्तरीय कविता प्रतियोगिता के अंतिम मुकाबले भी आयोजित होंगे. (Fifth edition of BLF to be held from January 13)

Last Updated : Dec 23, 2022, 2:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.