भोपाल। राजधानी भोपाल में लगातार अड़ीबाजी की घटनाएं सामने आती रहती हैं.भोपाल के गांधीनगर पुलिस ने 6 महीने से फरार चल रहे 10 हजार के इनामी आरोपी सलमान को गिरफ्तार किया है.
बता दें कि आरोपी पर अड़ीबाजी के तहत मामला दर्ज था. वहीं आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद फरार चल रहा था. पुलिस को मुखबिर के द्वारा सूचना मिली थी, जिसके आधार पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर और घेराबंदी करके आरोपी को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया हैं.
वहीं पुलिस ने बताया कि आरोपी को पकड़ने वाली टीम को भोपाल एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान द्वारा इनाम देने की घोषणा की गई है.