भोपाल। आज के दिन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Mahatma gandhi) का जन्म 2 अक्टूबर 1869 को गुजरात (Gujarat) के पोरबंदर में हुआ था. ऐसे में भारत समेत दुनियाभर के कई देश बापू की 151वीं गांधी जयंती मना रहे हैं. गांधी जयंती (Gandhi jayanti) के मौके पर बीजेपी (BJP) के पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता बूथ स्तर तक स्वच्छता अभियान (Swachh Bharat Mission) चलाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का पुण्य स्मरण करेंगे.
छोटे शिल्पकार एवं कारीगरों को करेंगे प्रोत्साहित
साथ ही छोटे शिल्पकार एवं कारीगरों को प्रोत्साहित कर बापू के सिद्धांत को प्रसारित करेंगे. बीजेपी (BJP) का ये स्वच्छता अभियान मंडल स्तर पर चलेगा. सेवा और समर्पण अभियान के अंतर्गत शनिवार को बूथ एवं मंडल स्तर तक स्वच्छता के कार्यक्रम होंगे. इस दौरान व्यापक स्तर पर प्लास्टिक हटाने का अभियान, सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने का संकल्प दिलाया जायेगा. साथ ही कार्यकर्ताओं द्वारा जिले की प्रमुख नदियों, तालाब और बाबड़ियों सहित अन्य जल स्रोतों की 71 स्थानों पर सफाई के लिए अभियान भी चलाया जाएगा.
खादी सहित अन्य हथकरघा उत्पादों को खरीदेंगे कार्यकर्ता
गांधी जयंती (Gandhi jayanti) पर पार्टी कार्यकर्ता राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सिद्धांतों को प्रचारित और प्रसारित करने के लिए छोटे शिल्पकार एवं कारीगरों को प्रोत्साहित करेंगे. भाजपा के पदाधिकारी कार्यकर्ता गण भी गांधी जयंती के अवसर पर खादी सहित अन्य हथकरघा उत्पादों को खरीदेंगे. साथ ही आमजन खादी एवं स्थानीय उत्पादों का अधिक से अधिक उपयोग करें, इसके लिए उन्हें प्रोत्साहित किया जाएगा.
सीएम शिवराज ने बापू को किया नमन
गांधी जयंती के मौके पर प्रदेश के सीएम शिवराज चौहान (Shivraj singh chouhan) ने ट्वीट कर बापू के चरणों में नमन किया. सीएम ने ट्वीट कर लिखा, 'एक विनम्र तरीके से आप दुनिया को हिला सकते हैं.' यही अहिंसा की शक्ति है. बापू के विचार आज भी प्रासंगिक है और इसकी शक्ति कभी क्षीण न होगी. अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस पर यही संकल्प कि उनके दिखाये मार्ग पर चलकर देश-दुनिया में प्रेम, शांति, सौहार्द के नये दीप प्रज्ज्वलित करेंगे. सीएम चौहान ने गांधी जयंती पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चरणों में किया नमन.
सीएम ने लाल बहादुर शास्त्री के विचारों को किया याद
इसके अलावा उन्होंने लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर ट्वीट कर लिखा, परस्पर लड़ने की बजाय हमें गरीबी, बीमारी और अज्ञानता से लड़ना चाहिए-शास्त्री जी 'जय जवान जय किसान' का नारा देकर देश को एक नई ऊर्जा से भर देने वाले भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर कोटिश: नमन! आपके अमूल्य विचार सदैव भारत को दिशा दिखाते रहेंगे.