भोपाल। तमिलनाडु के कुन्नूर में हुई हेलीकाप्टर दुर्घटना में सीडीएस जनरल बिपिन रावत की सुरक्षा में तैनात पीएसओ जितेंद्र वर्मा (Funeral of PSO Jitendra Verma today) भी शहीद हो गए थे, उनका पार्थिव शरीर सुबह 10.30 बजे दिल्ली एयरपोर्ट से भोपाल लाया गया, दोपहर तीन बजे सीहोर के गांव धामंदा में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शहीद की अर्थी को कंधा दिया, साथ ही शहीद की विधवा को सरकारी नौकरी देने के अलावा बच्चों की पढ़ाई का खर्च भी सरकार उठाएगी, साथ ही गांव के स्कूल का नाम भी शहीद के नाम पर रखा जाएगा.
शहीद की पहचान के लिए मां का लिया डीएनए सैंपल
बुधवार को जैसे ही इस हादसे की जानकारी सैनिक जितेंद्र वर्मा (PSO Jitendra Verma Was Martyred in Coonoor Army Chopper Crash) के गांव तक पहुंची, लोगों के साथ ही जनप्रतिनिधि भी पहुंचने लगे, गुरुवार को दिल्ली से सेना की फॉरेंसिक टीम शहीद के गांव धामंदा पहुंची, जहां दिवंगत जवान की माता धापीबाई का डीएनए सैंपल लिया, ताकि शहीद के शव की पहचान की जा सके.
-
मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj ने तमिलनाडु में हेलीकॉप्टर हादसे में शहीद मां भारती के वीर सपूत नायक जितेंद्र कुमार जी के पार्थिव शरीर को कंधा देकर उनकी अंतिम यात्रा में भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
— CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) December 12, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
भारत माता के वीर सपूत के चरणों में कोटि-कोटि नमन। pic.twitter.com/2HbA4oHKOa
">मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj ने तमिलनाडु में हेलीकॉप्टर हादसे में शहीद मां भारती के वीर सपूत नायक जितेंद्र कुमार जी के पार्थिव शरीर को कंधा देकर उनकी अंतिम यात्रा में भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
— CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) December 12, 2021
भारत माता के वीर सपूत के चरणों में कोटि-कोटि नमन। pic.twitter.com/2HbA4oHKOaमुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj ने तमिलनाडु में हेलीकॉप्टर हादसे में शहीद मां भारती के वीर सपूत नायक जितेंद्र कुमार जी के पार्थिव शरीर को कंधा देकर उनकी अंतिम यात्रा में भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
— CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) December 12, 2021
भारत माता के वीर सपूत के चरणों में कोटि-कोटि नमन। pic.twitter.com/2HbA4oHKOa
भोपाल से सड़क मार्ग से ले जाया जाएगा शहीद का शव
सैनिक जितेंद्र वर्मा की पहचान के लिए उनके साथी सैनिकों ने एक नजदीकी रिश्तेदार सैनिक से कराया, जिसके बाद शहीद के पार्थिव देह को उनके गृहग्राम लाया जा रहा है, भोपाल स्टेट हेंगर से पार्थिव शरीर को सड़क मार्ग से शहीद के गांव ले जाया जाएगा.