ETV Bharat / state

Friday Tips: न करें ये काम नहीं तो होगा बड़ा नुकसान! - शुक्रवार को उधार न ले

शुक्र है शुक्रवार है.अकसर ऐसा ही तो लोग कहते हैं. लोग कहते हैं कि इस दिन कुछ भी नया काम किया जाए तो भला ही होता है लेकिन ऐसा नहीं है. कुछ ऐसी बातें हैं जिनको न करने में ही भलाई है. आइए जानते हैं.

friday tips
शुक्रवार के उपाय
author img

By

Published : Jun 18, 2021, 8:57 AM IST

Updated : Oct 29, 2021, 9:20 AM IST

भोपाल। हमारे बड़े आमतौर पर कहते हैं कि मंगलवार, गुरुवार और शनिवार के दिन ये काम न करो नहीं तो किस्मत रूठ जाएगी. शुक्रवार का अकसर जिक्र नहीं ही होता. लेकिन इस दिन भी कुछ ऐसे कार्य होते हैं जिन्हें करने की मनाही है और अगर आपने इसका पालन किया तो मां लक्ष्मी के कृपा पात्र बनेंगे. इन उपायों के बारे में लोग कम ही जानते हैं.

हिंदू धर्म में शुक्रवार का दिन धन की देवी मां लक्ष्मी का माना जाता है, इसलिए इस दिन घर में सुख समृद्धि के लिए लक्ष्मी माता की विशेष पूजा अर्चना करने के साथ शुक्रवार के व्रत भी रखे जाते हैं. लेकिन अगर आप इस दिन कुछ ऐसा करते हैं जिसे करने की मनाही होती है तो इससे धन का नाश होने की आशंका रहती है. जानिए मान्यताओं अनुसार शुक्रवार के दिन कौन से कार्य नहीं करने चाहिए.

उधार को कहें न (no borrowing please): क्योंकि ये दिन धन की देवी मां लक्ष्मी का होता है इसलिए इस दिन पैसों का लेन-देन अच्छा नहीं माना जाता है. ऐसी मान्यता है कि शुक्रवार के दिन पैसे उधार लेने या फिर देने से मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं.

न दुखाएं इनका दिल!(don't hurt these people): वैसे तो कभी किसी का अपमान नहीं करना चाहिए. मजाक नहीं उड़ाना चाहिए. लेकिन शुक्रवार के दिन भूलकर भी किसी कन्या, महिला और किन्नरों का अपमान नहीं करना चाहिए और न ही उनके लिए अपशब्दों का इस्तेमाल करना चाहिए. मान्यता है कि ऐसा करने से मां लक्ष्मी रुष्ट होती हैं जिससे धन की हानि होने लगती है.

न रखें घर गंदा: कहते हैं माता लक्ष्मी को स्वच्छता पलंद है. वो साफ-सफाई से प्रसन्न होती हैं. हम सभी दिवाली से पहले ही अपने घरों को चमकाने में लगे रहते हैं. मां लक्ष्मी के पूजन से पहले लोग अपने घरों की अच्छे से सफाई करते हैं तो शुक्रवार को भी इस नियम को अच्छे से फॉलो करना है. जिससे मां लक्ष्मी की विशेष कृपा बनी रहे घर में गंदगी रहने से दरिद्रता आती है.

चीनी को कहें no no! (say no to sugar): यहां हम चीनी का सेवन करने या न करने की सलाह नहीं दे रहे लेकिन चीनी के लेन देन पर पूर्ण विराम की बात हो रही है. ऐसी मान्यता है कि शुक्रवार के दिन किसी को भी चीनी नहीं देनी चाहिए. क्योंकि ऐसा करने से शुक्र ग्रह कमजोर होता है. जीवन में सुख समृद्धि इसी ग्रह के प्रभाव से आती है.

न खाएं खट्टा (no sour): शुक्रवार के दिन खट्टी चीजों का सेवन अच्छा नहीं माना जाता है. मां संतोषी के व्रत करने वाले खासतौर से इस चीज का ध्यान रखते हैं.

भोपाल। हमारे बड़े आमतौर पर कहते हैं कि मंगलवार, गुरुवार और शनिवार के दिन ये काम न करो नहीं तो किस्मत रूठ जाएगी. शुक्रवार का अकसर जिक्र नहीं ही होता. लेकिन इस दिन भी कुछ ऐसे कार्य होते हैं जिन्हें करने की मनाही है और अगर आपने इसका पालन किया तो मां लक्ष्मी के कृपा पात्र बनेंगे. इन उपायों के बारे में लोग कम ही जानते हैं.

हिंदू धर्म में शुक्रवार का दिन धन की देवी मां लक्ष्मी का माना जाता है, इसलिए इस दिन घर में सुख समृद्धि के लिए लक्ष्मी माता की विशेष पूजा अर्चना करने के साथ शुक्रवार के व्रत भी रखे जाते हैं. लेकिन अगर आप इस दिन कुछ ऐसा करते हैं जिसे करने की मनाही होती है तो इससे धन का नाश होने की आशंका रहती है. जानिए मान्यताओं अनुसार शुक्रवार के दिन कौन से कार्य नहीं करने चाहिए.

उधार को कहें न (no borrowing please): क्योंकि ये दिन धन की देवी मां लक्ष्मी का होता है इसलिए इस दिन पैसों का लेन-देन अच्छा नहीं माना जाता है. ऐसी मान्यता है कि शुक्रवार के दिन पैसे उधार लेने या फिर देने से मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं.

न दुखाएं इनका दिल!(don't hurt these people): वैसे तो कभी किसी का अपमान नहीं करना चाहिए. मजाक नहीं उड़ाना चाहिए. लेकिन शुक्रवार के दिन भूलकर भी किसी कन्या, महिला और किन्नरों का अपमान नहीं करना चाहिए और न ही उनके लिए अपशब्दों का इस्तेमाल करना चाहिए. मान्यता है कि ऐसा करने से मां लक्ष्मी रुष्ट होती हैं जिससे धन की हानि होने लगती है.

न रखें घर गंदा: कहते हैं माता लक्ष्मी को स्वच्छता पलंद है. वो साफ-सफाई से प्रसन्न होती हैं. हम सभी दिवाली से पहले ही अपने घरों को चमकाने में लगे रहते हैं. मां लक्ष्मी के पूजन से पहले लोग अपने घरों की अच्छे से सफाई करते हैं तो शुक्रवार को भी इस नियम को अच्छे से फॉलो करना है. जिससे मां लक्ष्मी की विशेष कृपा बनी रहे घर में गंदगी रहने से दरिद्रता आती है.

चीनी को कहें no no! (say no to sugar): यहां हम चीनी का सेवन करने या न करने की सलाह नहीं दे रहे लेकिन चीनी के लेन देन पर पूर्ण विराम की बात हो रही है. ऐसी मान्यता है कि शुक्रवार के दिन किसी को भी चीनी नहीं देनी चाहिए. क्योंकि ऐसा करने से शुक्र ग्रह कमजोर होता है. जीवन में सुख समृद्धि इसी ग्रह के प्रभाव से आती है.

न खाएं खट्टा (no sour): शुक्रवार के दिन खट्टी चीजों का सेवन अच्छा नहीं माना जाता है. मां संतोषी के व्रत करने वाले खासतौर से इस चीज का ध्यान रखते हैं.

Last Updated : Oct 29, 2021, 9:20 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.