भोपाल। राजधानी के छोला थाना क्षेत्र में एटीएम ब्लॉक होने का झांसा देकर ठगी का मामला सामने आया है. पुलिस ने बताया कि फरियादी के पास फोन आया था कि उसका ATM ब्लॉक हो गया है और उसे फिर से अनब्लॉक करने के लिए ओटीपी बताना होगा. ओटीपी बताते ही फरियादी के अकाउंट से 1 लाख 39 हजार रुपए ट्रांसफर हो गए.
एटीएम अनब्लॉक करने के नाम पर ठगी
ऑनलाइन ठग ने फरियादी को फोन कर बताया कि उसका एटीएम ब्लॉक हो गया है. उसे ATM कार्ड को अनब्लॉक करने के लिए एटीएम के 16 डिजिट का अंक और सीवीवी नंबर बताना होगा. ठग के कहे अनुसार करते हुए फरियादी ने उसे मोबाइल नबंर पर आया OTP भी बता दिया. इसके बाद फरियादी के अकाउंट से 1 लाख 39 हजार रुपए निकाल लिए.
पुलिस कई बार जारी कर चुकी है एडवाइजरी
हालांकि ऑनलाइन ठगी का यह पैटर्न काफी पुराना हो गया है. इसको लेकर पुलिस जागरूक करने के लिए कई बार एडवाइजरी भी जारी कर चुकी है. इसके बावजूद भी लोग ऑनलाइन ठग के झांसे में आकर ठगी के शिकार हो रहे हैं.